अजमेर। वीरांगना झलकारी बाई की 142वीं जयन्ती पर पंचशील स्थित झलकारी बाई स्मारक पर कोली समाज की ओर से हजारों दीपक जला कर आतिशबाजी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक अनिता भदेल ने झलकारी बाई के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कोली समाज के लोगों ने झलकारी बाई की प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। उद्योगपति हेमंत भाटी ने सभी का आभार जताया।
