मदरसे की पढ़ाई मे लड़किया रही अव्वल

अजमेर । निकटवर्ती ग्राम दौराई मे रोजा ऐ हजरत अब्बास के परिसर मे संचालित मदरसा ऐ अल मेहन्दी की रूबीना बीबी,शबनम ज़ेहरा,हवरा ज़ैनब,फरहिन ज़ेहरा,ने अच्छी पढ़ाई करने एंव दर्जा पांच मे पहला स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र सौंपे गये । वर्तमान में मदरसा ऐ अल मेहन्दी मे मौलाना सैय्यद काज़िम अली जैदी बच्चों को तालीम दे रहे हैं । मौलाना जैदी ने बताया कि इन बच्चियों ने अपनी पढ़ाई पूरी कर परिवार और समाज का नाम रोशन किया है । प्रतिभा सम्मान समारोह मे उपस्थित शिया समुदाय के लोगों ने बच्चियों को नगद राशि व प्रमाण पत्र सौंपे । इस अवसर पर शिया धर्मगुरू एंव दौराई के ईमामे जुमा मौलाना सैय्यद ज़िशान हैदर जैदी , मौलाना सैय्यद शमीमुल हसन, मौलाना सैय्यद जरीफ हैदर, ऑल इंडिया शिया फाउंडेशन राजस्थान के महासचिव सैय्यद आसिफ अली,जिला अध्यक्ष सैय्यद आबिद हुसैन,मदरसा कमेटी के अध्यक्ष आजाद अली,सचिव दिलफरियाद,मदरसा ऐ असकरीया के अध्यक्ष अली हैदर,लियाकत अली,नुसरत अली,शब्बीर हुसैन,दिलावर अब्बास, नबी हुसैन,अकरम अली, जाहिद हुसैन, रजा अब्बास सहीत कई लोग मौजूद थे ।

error: Content is protected !!