नाम चैक कर लिया की थीम पर बनी मानव श्रृंखला

अजमेर, 25 फरवरी। आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत एवं मतदान जागरूकता बढ़ाने के लिए जिले में मतोत्सव – मत का अधिकार कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया।
उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अंजली राजोरिया ने बताया कि अजमेर दक्षिण विधानसभा 101 के द्वारा आज अजमेर लोकसभा आमचुनाव 2019 मतोत्सव मत का अधिकार के दौरान नाम चैक कर लिया कि थीम पर सेंट जोसफ़ स्कूल के लगभग 300 बालक बालिकाओं के द्वारा धोला भाटा र्सकिल पर मानव श्रंखला बनाई व साथ में स्कूली छात्राओं एवं स्टाफ के द्वारा रंगोली सजाकर क्षेत्र वासियों को मतदाता जागरूक अभियान के तहत मतदाताओं को जागरूक किया गया।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को मतोत्सव के तहत दीपदान होगा। जिसका स्लोगन मतदाता होने पर गर्व रहेगा।

बीस सूत्री कार्यक्रम की क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न
अजमेर, 25 फरवरी। जिला स्तरीय बीस सूत्री कार्यक्रम की द्वितीय स्तर की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने अनुसूचित जाति विकास निगम तथा भूमि विकास बैंक एवं समाज कल्याण विभाग की उपलब्धि लक्ष्य के अनुरूप नहीं पाए जाने पर निर्देशित किया कि वे 15 मार्च से पूर्व शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं में मात्र आवेदन लेना ही पर्याप्त नहीं है वरन उनकी स्वीकृतियां जारी कर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करना भी है। उन्होंने अनुजा निगम के परियोजना प्रबंधक को आगामी एक एवं दो मार्च को शिविर आयोजित कर लोगों को लाभान्वित करने के निर्देश भी दिए।
जिला आयोजना अधिकारी श्रीमती बीना वर्मा ने इस मौके पर विभागवार उपलब्ध उपलब्धियों एवं लक्ष्यों की जानकारी दी। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री एम.एल.नेहरा सहित समस्त विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
उर्स के दौरान स्वाईन फ्लू की स्क्रीनिंग लगातार करने के निर्देश
अजमेर, 25 फरवरी। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पेयजल आपूर्ति से पूर्व क्लोरीन की उचित मात्रा डाले वहीं समय-समय पर पेयजल के नमूने की जांच भी करें। उन्होंने पेयजल में फ्लाराईड, नाईट्रेट, फास्फेट, बीओडी, सीओडी तथा टीडीएस की जांचे नियमित रूप से की जाए तथा उसकी जानकारी प्रति सप्ताह साप्ताहिक बैठक में उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने आनासागर में एसटीपी के पानी की इनलेट एवं आउटलेट पानी की गुणवत्ता जांच करने के भी निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कंटीजेंसी के कार्यों के टेण्डर शीघ्र लगाने तथा बिजयनगर में हैण्डपम्प/टयूबवैल लगाने का कार्य प्राथमिकता से करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि वे उर्स मेले के दौरान दरगाह, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड तथा कायड़ विश्राम स्थली में स्वाईन फ्लू की स्क्रीनिंग एवं दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टेमी फ्लू दवा सभी जगह उपलब्ध रहे। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को भी डीएमएफटी के तहत स्वीकृत कार्यों के कार्य पूर्णता एवं राशि उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए ताकि आगामी किश्त स्वीकृत हो सके।

जिला कलक्टर ने सोनीजी की नसियां के सामने पेयजल एवं विद्युत लाईन को शिफ्ट करने के निर्देश भी दिए। वहीं विद्युत विभाग को बकाया कृषि कनेक्शन 15 मार्च से पूर्व देने के लिए कहा। उन्होंने ग्रामीण विकास विभाग को नरेगा कार्यों पर श्रमिक बढ़ाने, औसत मजदूरी को बढ़ाने तथा कार्यों का प्रभावी निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण को अवैध खनन की शिकायतों की पेट्रोलियम करने तथा रोजगार विभाग को बेरोजगारी भत्ते के संबंध में प्राप्त निर्देशों को व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में सम्पर्क पोर्टल पर 30 दिवस से अधिक बकाया प्रकरणों को शीघ्र निपटाने, राजस्थान लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2011 तथा लोक सुनवाई अधिनियम 2012 की पालना सुनिश्चित करने के लिए भी सभी विभागों को निर्देशित किया।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री एम.एल.नेहरा, एडीए के सचिव श्री हेमन्त माथुर, जिला रसद अधिकारी श्री संजय माथुर, प्रोटोकॉल अधिकारी श्री जगदीश हेड़ा सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

error: Content is protected !!