वकील भदौरिया ने की आत्मदाह की कोशिश

अजमेर। जहां बुधवार को बिजली के बिलों में बढ़ाई गई दरों के विरोध में जिला कच्ची बस्ती फैडरेशन के बेनर तले सैंकड़ों लोगों ने डिस्कॉम कार्यालय का घेराव कर 15 दिन का अल्टीमेटम दिया था, वहीं शुक्रवार को चांद बावड़ी केसरगंज इलाके में अधिवक्ता सुहास भदौरिया ने आत्मदाह की कोशिश की। क्षेत्रवासियों के द्वारा समझाने पर भदौरिया ने आत्मदाह करना टाल दिया, लेकिन बिजली की बढ़ी हुई दरें कम नहीं होने की सूरत में 15 दिन बाद निश्चित आत्मदाह कर खुदकुशी कर लेने का ऐलान जरूर कर दिया। इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद खेमचन्द नारवानी सहित आम नागरिक मौजूद रहे।
error: Content is protected !!