अजमेर, 25 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के निदेशक (तकनीकी) श्री एम. बी. पालीवाल ने सोमवार 25 फरवरी को विद्युत उपभोक्ताओं/आम नागरिकों की विद्युत संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए हाथी भाटा पावर हाऊस जयपुर रोड अजमेर में जन सुनवाई की।
निदेशक (तकनीकी) ने बताया कि जनसुनवाई के दौरान कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 11 शिकायतें डिस्कॉम से एवं 7 शिकायतें टाटा पावर से संबंधित थी। प्राप्त शिकायतों में डिस्कॉम क्षेत्रा की बिल संबंधी, नए कनेक्शन संबंधी, पोल शिफ्ट करवाने संबंधी, मीटर संबंधी, सतर्कता जांच संबंधी, ऑडिट चार्ज संबंधी समस्या सहित अन्य समस्याएं थी।
निदेशक (तकनीकी) ने जनसुनवाई के दौरान परिवादी श्री दीपचंद किशनलाल निवासी गुलाबबाड़ी अजमेर ने अपनी दुकान के सामने लगे ट्रांसफार्मर को अन्यत्रा शिफ्ट करने के लिए पूर्व में भी जनसुनवाई में उपस्थित हुआ था, परन्तु परिवादी की समस्या का समाधान नहीं होने के कारण पुनः उपस्थित होने पर संबंधित अधिशाषी अभियंता (वितरण) को मौका मुआयना कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार परिवादी श्री उगम सिंह निवासी रावतखेड़ा सहायक अभियंता (पवस) रियांबड़ी के क्षेत्रा में आता है परिवादी का घरेलू कनेक्शन पिछले एक वर्ष से मांग पत्रा की राशि जमा होने के बावजूद भी लम्बित था। उक्त प्रकरण पर संबंधित सहायक अभियंता (पवस) रियांबड़ी से दूरभाष पर वाता कर सात दिवस में परिवादी का कनेक्शन करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के दौरान टाटा पावर से संबंधित प्राप्त 7 शिकायतों के निस्तारण के लिए टाटा पावर के प्रतिनिधि मनीष जैन को समस्याओं के समाधान कर उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करने के निर्देश दिए गए।
जनसुनवाई के दौरान अधीक्षण अभियंता श्री एम. एल. मीणा (जिला), श्री मुकेश ठाकुर (शहर), श्री वी. पी. सिंह (योजना) उपस्थित थें। साथ ही टाटा पावर के प्रतिनिधि श्री आलोक श्रीवास्तव एवं मोहित उपस्थित थे।
—000—
निदेशक (तकनीकी) का किया अभिनन्दन
अजमेर, 25 फरवरी। अखिल भारतीय विद्युत मजदूर संघ की प्रदेश कार्यसमिति एवं राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के पदाधिकारियों ने अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के नवनियुक्त निदेशक (तकनीकी) श्री एम. बी. पालीवाल का माला पहना कर अभिनन्दन किया।
इस मौके पर संघ के राष्ट्रीय मंत्राी श्री नरेन्द्र सिंह राठौड़, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य श्री देवकरण सैनी एवं श्री शिवदान सिंह राणावत, राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के विरेन्द्र सिंह तंवर, श्री राजेश मिश्रा, श्री डूंगरसिंह एवं श्री अनीस अख्तर (अजमेर विद्युत वितरण श्रमिक संघ) उपस्थित थे।
