शहर कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती के अनुसार पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर चुनावी तैयारियों पर चर्चा का दौर शुरू हो गया है जिसमें पार्टी की ओर से भावी प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा से लेकर जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ और बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं को अधिक सक्रिय करने की योजना पर व्यापक रूप से मंथन होगा इसी सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को दिल्ली स्थित पंजाब भवन में अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं की एक बैठक बुलाई है जिसमें राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ए.आई.सी.सी. के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे ए.आई.सी.सी. सचिव एवं रास्थान के सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन, विवेक बंसल, तरुण कुमार मौजूद रहेंगे मंथन बैठक में जिले के सभी नेताओं से आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर फीडबैक लेकर मंथन किया जाएगा सभी नेताओं से विमर्श के बाद आधार पर लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई जाएगी। दिल्ली में आयोजित होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक का मकसद लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतने की रणनीति पर स्थानीय स्तर के नेताओं से फीडबैक लेना है। अजमेर लोकसभा क्षेत्र को महत्वपूर्ण सीट इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि उपचुनाव में अजमेर की सीट कांग्रेस ने जीती थी जिससे विधानसभा चुनावों के लिये राजस्थान में कांग्रेस के पक्ष में माहौल बना था। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में 27 फरवरी को अजमेर लोकसभा की मंथन बैठक सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित पंजाब हाउस में होगी बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के अलावा जिला प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया अजमेर से सांसद रहे एवं राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा मौजूद रहेंगे इसके अतिरिक्त बैठक में संागठनिक तैयारियों का फीडबैक लेने के लिये संगठन के दोनों मुखियाओं शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ मसूदा विधायक राकेष पारिक तथा विधानसभा चुनाव में हारे हुए उम्मीदवारों को आमंत्रित किया गया है।