अजमेर, 26 फरवरी। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी ने एक आदेश जारी कर डिस्कॉम के सभी वितरण (पवस) कार्यालय अवकाश के दिनों में भी खुले रखने के निर्देश दिए।
उक्त आदेश के तहत प्रबंध निदेशक ने बताया कि कन्ज्यूमर टेगिंग एवं राजस्व वसूली के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु चालू वित्तीय वर्ष के अंतिम माह मार्च, 2019 के दौरान अवकाश के दिनों में भी डिस्कॉम के सभी पवस (वितरण) कार्यालय खुलें रहेंगे। मार्च माह में केवल दिनांक 20 मार्च, 2019 को होली एवं 21 मार्च, 2019 को धूलंडी के दिन कार्यालयों में अवकाश रहेगा। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि उक्त अवधि में आवश्यक रूप से कार्यालयों में उपस्थित रहें एवं निर्धारित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाए।