दिनांक 3 मार्च 2019 शनिवार राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा गाँव सथाना में 7 दिवसीय निशुल्क केंचुआ खाद व अजोला संवर्धन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे 30 महिलाओं / बालिकाओ ने प्रशिक्षण प्राप्त किया इस प्रशिक्षण के अतेर्गत महिलाओं ने केंचुआ खाद प्रशिक्षण की विधि को जाना और साथ ही सभी महिलाओ ने अपने खेत में अजोला संवर्धन की खेती की सभी गाँव की सभी महिलाओं / बालिकाओ ने यह प्रण भी लिया की हम हमारे खेतों में जैविक खाद का ही प्रयोग करेगे जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहेगा व खेत उपजाऊ बनेंगे
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस .एन .शर्मा (दीपक) के अनुसार संस्थान द्वारा ग्रामीण महिलाओ को जैविक खेती के प्रति जागरूक करना बहुत आवश्यक है आज के युग में जहां रासायनिक खाद का उपयोग बढता जा रहा है वही इसके विपरीत प्रभाव भी देखने को मिलते है इस प्रशिक्षण के माध्यम से जैविक खाद को बढावा मिलेगा
इस कार्यक्रम के अतेर्गत मास्टर ट्रेनर किशन कार्यक्रम प्रबंधक दीपक व कार्यकर्ता यश मारू का योगदान सहरानीय रहा
डॉ.एस.एन. शर्मा मुख्य कार्यकारी अधिकारी
