जिला के युवा चित्रकार सीमान्त ज्योतियाना ने नगर निगम अजमेर के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कला कुंभ के तहत पोट पेंटिंग कार्यशाला मे द्वितीय दिन मिट्टी के चिड़िया के पानी पीने के पोट मे भारत के मानचित्र व भारतीय वीर सैनिक का चित्रण करके अपनी कला के माध्यम से पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी अधिक जानकारी देते हुये चित्रकार सीमान्त ने बताया कि उन्होंने एक्रेलिक कलर के माध्यम से सैनिक के शौर्य, वीरता भावो को चित्रित किया साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नही जाना चाहिये इस के लिये हम सभी देश वासियों को एक जुट होकर आतंकवाद से लड़ना होगा सीमान्त की पोट पेंटिंग की सराहना वहाँ उपस्थित लोक कला संस्थान के संजय सेठी व अल्का शर्मा ने की!!
