प्लस पोलियो टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

ब्यावर, 05 मार्च। उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में मंगलवार को राष्ट्रीय प्लस पोलियो अभियान के संबंध में तहसील स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में प्लस पोलियो अभियान के दौरान शत प्रतिशत बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने के निर्देश प्रदान किए गए। क्षेत्र के 0 से 5 वर्ष के समस्त बच्चों को दवाई पिलानी आवश्यक है। अधिकतम बच्चों को पोलियो बूथ पर पहले ही दिन दवा पिलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। स्थानीय स्तर पर बुलावा टोली का गठन कर प्रोत्साहन किया जाए। ईंट भट्टो और कच्ची बस्तियों पर सावधानी तथा गम्भीरता से दवा पिलायी जाए। अगामी 10 मार्च को पोलियो बूथ वाले समस्त विद्यालय खुले रहेंगे। विद्यालय खोलने के लिए संबंधित संस्था प्रधान की जिम्मेदारी तय की गई।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार श्री शैलेन्द्र सिंह चौधरी, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित सोनी, सीडीपीओ सहित कार्यक्रम से जुड़े अधिकारी एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!