अजमेर शहर जिला भाजपा की संगठनात्मक बैठक संपन्न

अजमेर 5 मार्च 2019। भारतीय जनता पार्टी शहर जिला अजमेर की मंडल स्तरीय संगठनात्मक बैठक आज जिला अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा की अध्यक्षता में की गई बैठक में प्रदेश महामंत्री बीरमदेव सिंह क्लस्टर प्रभारी वासुदेव देवांनी लोकसभा सहसंयोजक अरविन्द यादव , महापौर धर्मेंद्र गहलोत तथा भाजपा शहर जिला संघठन प्रभारी राजेंद्र जी बोराणा का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
बैठक मंडल स्तर पर आयोजित की गई जिसमें मंडल अध्यक्ष, मंडल कार्यकारिणी, शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष ,जिला व मोर्चों के पदाधिकारी, पूर्व जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक ,पूर्व सांसद ,पूर्व मंडल अध्यक्ष, वर्तमान व पूर्व निकाय अध्यक्ष, पार्षद गण , प्रकल्प व प्रकोष्ठ के संयोजक अपने संबंधित मंडल में बैठक में उपस्थित रहे आदर्श मंडल व झलकारी मंडल की बैठक दोपहर 1ः30 बजे होटल दाता इन में , बजरंग मंडल और दाहरसेन मंडल की बैठक दोपहर 3ः30 बजे सिने वर्ल्ड रोड स्थित मणि पुंज में और पृथ्वीराज मण्डल और आर्य मंडल की बैठक सायं 5ः30 बजे मणिपुंज में आयोजित हुई

जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने कहा कि विगत दिनों में प्रदेश और केंद्र द्वारा दिए गए सभी कार्यक्रम जैसे कि कमल ज्योति , मेरा परिवार भाजपा परिवार , विजय संकल्प रैली सहित सभी कार्यक्रम भाजपा शहर जिला द्वारा बूथ बहुत ही अच्छे रूप से संपन्न हुए है और सभी कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा का सन्देश शहर की जनता तक पहुंचा है।

क्लस्टर प्रभारी वासुदेव देवनानी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि अजमेर भाजपा के कार्यकर्ता आगामी लोकसभा चुनाव मे प्रतिबद्धता के साथ तैयार हैं देवनानी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस प्रकार भाजपा ने जीत हासिल की उसी प्रकार आगामी लोकसभा चुनाव में भी यही टीम हमें अजमेर की लोकसभा सीट जीता कर मोदी जी की झोली में डालेगी। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मेरा बूथ, मेरा वोटर, मेरा शक्ति केंद्र , मेरा वार्ड ही मेरा लक्ष्य होना चाहिए।
भाजपा शहर जिला के संघठन प्रभारी राजेंद्र जी बोराणा ने कहा कि 8 मार्च को क्लस्टर स्तर पर होने वाले शक्ति केंद्र सम्मेलन में देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा इस शक्ति केंद्र सम्मेलन में शहर के सभी शक्ति केंद्र प्रभारी और जिले के कार्यकर्ता अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें। बोराणा ने कहा कि भाजपा ने समाज के सभी वंचित कर पिछड़े वर्ग के साथ हर वर्ग के लिए योजनाए दी है जिससे आमजन लाभवनवित हुआ है और देश में भाजपा की सरकार बनाना चाहता है।
प्रदेश महामंत्री बिराम देव सिंह ने कहा कि गत वर्ष लोकसभा उपचुव हारने के पश्चात् भी अजमेर के कार्यकर्ताओं का मनोबल नहीं गिरा और विधानसभा में दोनों सीटों पर भाजपा को जीत दिलाई यह सभी कार्यर्ताओं के परिश्रम से ही संभव हुआ है। उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों से विधानसभा चुनावों में जीत के आंकड़ों को साझा करते हुए कहा कि जिन भी बूथों पर भाजपा कमजोर रही है उन बूथों को हमें मजबूत करने के लिए अभी से प्रयास शुरू कर देना चाहिए और जहाँ हम जीते है उन्हें और ज्यादा मजबूत करना चाहिए ताकि हम प्रदेश लोकसभा की सभी 25 सीटों के लक्ष्य को प्राप्त करें।
बैठक में लोकसभा संयोजक अरविंद यादव ,महापौर धर्मेंद्र गहलोत ,उपमहापौर सम्पत सांखला ,सोहन शर्मा, बलराज कच्छावा, राजेश शर्मा, योगेश शर्मा ,राजकुमार ललवाणी ,मुकेश खींची ,महामंत्री रमेश सोनी ,जयकिशन पारवानी , आनंद सिंह राजावत , डॉ प्रियशील हाड़ा ,सतीश बंसल,रविंद्र जसोरिया , संदीप गोयल ,डॉ दीपक भाकर ,जे के शर्मा , रश्मि शर्मा ,शफीक खान , गोविन्द राज , प्रकश बंसल ,भारती श्रीवास्तव ,नीरज जैन ,दीपेंद्र लालवानी , के के त्रिपाठी , मोहन लालवानी, सीमा गोस्वामी , हेमंत सांखला , विजय लक्ष्मी विजय ,राकेश डीडवानिया ,अशोक राठी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संदीप गोयल
प्रचार मंत्री
9352004484

error: Content is protected !!