श्याम भक्तों को सौंपी फागण महोत्सव की जिम्मेदारी

ब्यावर, 7 मार्च। फतेहपुरिया चौपड़ स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय फागण महोत्सव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। सुमित सारस्वत ने बताया कि श्री श्याम परिवार की ओर से आगामी 16 से 18 मार्च तक मनाए जाने वाले उत्सव के लिए मंदिर परिसर में बैठक हुई। इसमें आयोजन की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी गई। मोनिका कौशिक को कलश, मनोज अग्रवाल को शोभायात्रा, चर्चित मंगल को निशान यात्रा, सुनील सिंहल को ज्योत दर्शन, गौरव गर्ग को भजन संध्या व जमुना दिलीप खत्री को श्याम दरबार का दायित्व दिया गया।
महोत्सव के प्रथम दिन 16 मार्च को दोपहर 12.15 बजे से अखंड ज्योत पाठ होगा। 17 मार्च को एकादशी के मौके पर प्रात: 8 बजे से भव्य कलश व निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा श्री श्याम मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए पुन: मंदिर पहुंचेगी। यहां दोपहर 12.15 बजे से बाबा का पंचामृत अभिषेक होगा। इसी दिन रात्रि 8 बजे से विशाल फाग महोत्सव आयोजित होगा। जिसमें के.सुदामा भजन मंडल की ओर से प्रस्तुति दी जाएगी। 18 मार्च को प्रातः 7 बजे से बाबा की ज्योत दर्शन व प्रसाद वितरण होगा। सायं 7 बजे 21 हजार बत्तियों से महाआरती की जाएगी। इसके पश्चात 7.30 बजे से भजन संध्या में श्री श्याम परिवार की ओर से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। प्रतिदिन बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। बैठक में मंदिर प्रमुख सुनील कौशिक, मुकेश गर्ग, मुकेश गुप्ता, विजय मंडोरा, अंकुर मित्तल, श्यामसुंदर, संस्कार मंगल, दीपेश गोयल, पुनीत बंसल, देवेश गर्ग, पूर्वेश गर्ग व अन्य सदस्य शामिल हुए।

error: Content is protected !!