अजमेर, 25 मार्च। जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने अजमेर विद्युत वितरण निगम को निर्देशित किया कि वे उपभोक्ताओं की समस्याओं का प्रभावी मोनिटरिंग करें। मदारगेट पर हुई ट्रांसफोर्मर की आगजनी की विस्तृत रिपोर्ट भी शीघ्र प्रस्तुत की जायें।
जिला कलक्टर सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में बिजली, पानी एवं चिकित्सा विभाग की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिजली संबंधी शिकायतों का त्वरित समाधान हो। साथ ही अजमेर सहित जिले के प्रमुख शहरों में प्राप्त बिजली संबंधी शिकायतों की स्थिति के संबंध में भी जानकारी दें। शिकायत का समाधान कितने दिवस में हुआ तथा उसका सत्यापन किस अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अधीक्षण अभियंता को मदारगेट पर हुए हादसे की विस्तृत रिपोर्ट देने के भी निर्देश भी दिये।
जिला कलक्टर ने पेयजल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पेयजल वितरण के संबंध में पानी की नमूनों को समय पर जांच करायें तथा उसी अनुरूप जल का वितरण हो। उन्होंने अधीक्षण अभियता को निर्देशित किया कि वे अपने सहायक अभियंता को पाबंद करें कि उनके क्षेत्र में कही पेयजल की कठिनाई नहीं आये। जहां भी कठिनाई हो, उसकी जानकारी उपखण्ड स्तर पर गठित समिति के समक्ष रखें। वे अपने क्षेत्र में पानी की साप्ताहिक स्थिति से उपखण्ड अधिकारी को भी अवगत करावें। ताकि कही पानी की कठिनाई नहीं हो। उन्होंने कहा कि कोई भी अभियंता अपना मोबाईल स्वीच आफ नहीं रखें।
उन्होने चिकित्सा विभाग को निर्देशित किया कि वे मौसमी बिमारियों ने निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयां चिकित्सालयों में उपलब्ध रखें। जहां भी दवाईयों की कमी हो वहां समय रहते उसकी डिमाण्ड कर दी जाये। ताकि समय पर दवाईयों की आपूर्ति भी हो सकें।
इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री आनंदी लाल वैष्णव, श्री कैलाश चन्द्र लखारा सहित अजमेर विद्युत वितरण निगम, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
चेटीचण्ड एवं महावीर जयंती की तैयारी बैठक 28 को
अजमेर, 25 मार्च। आगामी 6 अप्रेल को आयोजित होने वाले चेटीचण्ड झूलेलाल जयंती पर्व एवं 17 अप्रेल को महावीर जयंती पर्व पर आयोजित होने वाली शोभा यात्रा एवं जुलूस में प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए 28 मार्च को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेेट में बैठक आयोजित की जाएगी।