सिन्धु संस्कृति का सामूहिक डांडिया से हुआ विशाल प्रदर्शन

सामूहिक डांडिया छेज् में 10 टीमों ने लिया भाग
अजमेर -26 मार्च पूज्य झूलेलाल जंयती समारोह समिति के तत्वावधान में 25 दिवसीय कार्यक्रमों की कडी में भारतीय सिन्धु सभा अजयनगर ईकाई व जेएमडी टूर व ट्रेवर्ल्स की ओर से पार्वता उद्यान में डाडियां छेज् प्रतियोगिता के आयोजन में दस टीमों ने सिन्धी वेशभूषा में प्रदर्शन करते हुये अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम संयोजक रमेश लख्याणी ने बताया कि ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वामी स्वरूपदास, ने आर्शीवचन देते हुये कहा कि सिन्ध से विभाजन के पश्चात् हमने अपने वेशभूषा व हमारे प्रर्दशनों में कोई बदलाव न आये इसलिये इन छेज् डांडिया जैसी प्रतियोगिता हमें अपनी पारंपरिक वेशभूषा में करनी चाहिये समारोह समिति व भारतीय सिन्धु सभा द्वारा किया गया प्रथम प्रयत्न आने वाली पीढी को इन सब सीखों को आगे बढाने का काम करेगा।
महेश टेकचंदाणी ने बताया कि कार्यक्रम में स्वामी बसंतराम सेवा ट्रस्ट के सांई ओमप्रकाश शास्त्री व निर्मलधाम झूला मोहल्ला के स्वामी आत्मदास ने भी आर्शीवचन दिये व स्वागताध्यक्ष समाजसेवी नारायणदास हरवाणी ने सभी का स्वागत किये। कार्यक्रम में सिन्धी बाल संस्कार शिविरों में तैयार हुये विद्यार्थियों की ओर से अलग अलग टोली बनाकर प्रदर्शन किया गया अन्त में समारोह समिति की ओर सामूहिक छेज् डांडिया व नृत्य कर सभी को झुमाया। सांस्कृतिक कार्यक्रम कलाकार घनश्याम भगत व लाल ने प्रस्तुत किया।
मोहन कोटवाणी ने बताया कि निर्णायक मण्डल में श्रीमति शांता भिरयाणी, श्रीमति लता ठारवाणी व के.जे. ज्ञानी द्वारा विजेता टीम की घोषणा की जिनको स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा। रमेश बालाणी मंच संचालन किया
कार्यकम में समारोह समिति के संरक्षक गिरधर तेजवानी, अध्यक्ष कवंलप्रकाश किशनानी, महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, कोषाध्यक्ष हरी चंदनाणी व सिन्धु सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवल राय बच्चाणी महानगर अध्यक्ष नरेन्द्र बसराणी, उपाध्यक्ष भगवान पुरसवाणी रमेश वलीरामाणी प्रदेश मंत्री युवा मनीष ग्वालाणी, शंकर सबनाणी, के साथ खियल मंगलाणी, राम केसवाणी, चन्द्रप्रकाष लखाणी, गुरूमुख सोनी, सुनील लालवाणी, राजेष वाधवाणी, हरीष खत्री दौलत खत्री, अनिल गुरनाणी, महेष पिंजलाणी रमेश टिलवाणी हरिराम कोटवानी देवीदास वाधवानी वासुदेव सोनी सहित कार्यकर्ताओं ने समारोह में सहयोग दिया।
निर्मलधाम में संस्कारवान कन्या विषय पर संतो का कल होगा आर्शीवचन
27 मार्च सांय 6 बजे से निर्मल धाम, झूला मौहल्ला में संस्कारवान कन्या पर संतो के प्रवचन होगें जिसकी संयोजक दीदी कोशल्या व नरेन्द्र बसराणी होगें।

(महेश टेकचंदाणी)
मो.9413691477

error: Content is protected !!