अजमेर, 26 मार्च। मित्तल नर्सिंग कॉलेज के सभागार में 26 मार्च 2019 को स्वीप प्रकोष्ठ अजमेर के द्वारा मतदाता जागरूकता फोरम एवं जिला मतदाता शिक्षा कमेटी के अधीन नर्सिंग के प्रशिक्षणार्थियों को ईवीएम मशीन एवं वीवीपैट के संदर्भ में प्रदर्शन कर वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर स्वीप टीम के विभिन्न पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को मतदान करने के लिए अभिप्रेरित किया।
डॉ. अनिता रायसिंघानी द्वारा विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता संबंधी प्रश्नोत्तरी तथा श्रीमती रश्मि भटनागर द्वारा विद्यार्थियों को मतदान की प्रक्रिया संबंधी जानकारी दी गई। डॉ. राकेश कटारा द्वारा वोटर अवेयरनेस फ़ोरम बारे में जानकारी दी गई । कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री रवीन्द्र शर्मा द्वारा विद्यार्थियों को मतदान हेतु शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर समीर शर्मा एवं नौरंग चौधरी द्वारा वीवीपैट एवं ईवीएम मशीन के संदर्भ में जानकारी दी गई। प्रशिक्षणार्थियों ने मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए रंगोली बनाकर अपने उत्साह का परिचय दिया।
मुद्रकों की बैठक 27 को
अजमेर, 26 मार्च। लोकसभा आम चुनाव 2019 के मध्यनजर निर्वाचन विभाग राजस्थान सरकार के प्रदत्त निर्देशों के क्रम में अजमेर के समस्त मुद्रकों की एक बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार 27 मार्च को सायं 5 बजे कलेक्ट्रेट समिति कक्ष में आयोजित की जाएगी।
मीडिया प्रतिनिधियों की कार्यशाला बुधवार को
अजमेर, 26 मार्च। लोकसभा आमचुनाव 2019 के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियों के तहत किए जा रहे कार्यों की जानकारी जिले के समस्त मीडियाकर्मियों को देने के लिए बुधवार 27 मार्च को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया कार्यशाला का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में होगा।
मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर ही मिलेगी स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ड्यूटी से छुट्टी
अजमेर, 26 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ड्यूटी से मुक्त करने के प्रार्थना पत्रों पर दिशा निर्देश जारी किए हैं। बीमारी के कारण छुट्टी चाहने वाले कार्मिकों को मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव के दौरान मतदान दलों में नियुक्त किए गए कार्मिकों द्वारा स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ड्यूटी से हटाये जाने के प्रार्थना पत्र सीधे ही निर्वाच्न कार्यालय में प्रस्तुत किए जा रहे हैं। विभाग ऎसे प्रार्थना पत्र संबंधित कार्यालयाध्यक्ष की टिप्पणी के साथ इस कार्यालय की भिजवाना सुनिश्चित करें। इसमें विगत छः माह में चिकित्सा अवकाशों का विवरण भी अंकित हो ताकि जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय अजमेर में गठित मेडिकल बोर्ड से इनका स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जा सके।
उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुछ कार्मिक काफी लम्बे समय से रोग ग्रस्त है तथा स्वास्थ्य कारणों से राजकार्य निष्पादन में कठिनाई का अनुभव कर रहे है, ऎसे कार्मिकों को नियमानुसार अनिवार्य सेवानिवृति दिए जाने की कार्यवाही अमल में लाई जाए। मेडिकल बोर्ड द्वारा किए गए स्वास्थ्य परीक्षण का अंकन उनके सेवाभिलेख में किया जाकर इस कार्यालय को सूचित करें।
प्रचार का शोर थमने के बाद राजनैतिक दल के नेता नहीं कर सकेंगे प्रेस कॉफ्रेंस
अजमेर, 26 मार्च। निर्वाचन आयोग ने मतदान के 48 घण्टे पहले प्रचार का शोर थमने के बाद निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार, प्रेस कॉफ्रेंस आदि के बारे में स्थिति स्पष्ट की है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार बहुचरणों वाले निर्वाचन में संभव है कि कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में अंतिम 48 घंटे की शान्त अवधि हो सकती है। जबकि अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचार अभियान चल रहा हो। ऎसी स्थिति में, ऎसे निर्वाचन क्षेत्रों में जिनमें शान्त अवधि चल रही है, उनमें दलों या अभ्यर्थियों को समर्थन मांगने के लिए कोई भी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष संदर्भ नहीं होना चाहिए। शान्त अवधि के दौरान, स्टार प्रचारकों एवं राजनीतिक दलों को निर्वाचन संबंधी मामलों पर प्रेस कॉफ्रेंस के माध्यम से तथा साक्षत्कार देने के लिए मीडिया से दूर रहना चाहिए।