होली महोत्सव का आयोजन किया गया

दिनांक 26 मार्च 2019 अजमेर राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान द्वारा संचालित जा रहे निशुल्क बालिकाओ व महिलाओ के लिए पाठशाला,गुरुकुल,उड़ान में होली महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे नन्हे मुन्नी बालिकाओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये साथ ही बालिकाओ ने होली के महत्व को कविता पाठ,राजस्थानी लोक गीत के माध्यम से समझा कर होली स्नेह मिलन समारोह की संध्या में चार चाँद लगा दिए
इस कार्यक्रम के अंत में सभी बालिकाओ व महिलाओ ने आपस में गले मिलकर सर्व समाज एकता का सन्देश दिया व गुलाल व फूलो के माध्यम से होली खेली
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस.एन.शर्मा(दीपक) के अनुसार रंगों के इस त्यौहार पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे बच्चियों व महिलाओ ने कई सांस्कृतिक कार्यकर्मो की मनमोहक प्रस्तुति दी इस समरोह के माध्यम सभी को अपने त्योहारों के महत्व का पता चलता है साथ ही इस तरह के कार्यकर्मो के माध्यम से अपने हुनर को निखारने का मौका भी मिलता है हम देश और दुनिया के किसी भी कोने में बसे सारे हिन्दुस्तानी इन दिनों एक अलग ही रंग में रंगे हुए हैं। हर किसी के मन में एक उमंग है, एक खुशी है, उल्लास है…। कितने प्यारे हैं न हमारे भारतीय त्योहार जिसमें बस सबके लिए प्यार और सौहार्द की भावना को बसाना है और जीवन की उदासी को छोड़कर नई उमंग के साथ जीने का संदेश है।
इस कार्यक्रम में अध्यपिका नीतू,नेहा,सुनीता,अनीता,यशोदा,शोभा,सुनेना व संस्था कार्यकर्ता दीपक,यश का योगदान सराहनीय रहा

error: Content is protected !!