न्यूनतम आय गारंटी योजना देश में सच की राजनीति की शुरुआत

विजय जैन
अजमेर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि भाजपा और नरेंद्र मोदी द्वारा विगत चुनाव से पूर्व देश की जनता के अकाउंट में 15 लाख रुपए देने के झूठे वादे के जवाब में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने न्यूनतम आय गारंटी योजना का ऐलान करके देश में सच की राजनीति की शुरुआत की है न्यूनतम आय योजना के तहत प्रतिमाह 12 हजार से कम आय वाले परिवारों को हर महीने 6 हजार रुपए देने का प्रावधान किया जाएगा। कांग्रेस का साफ तौर पर कहना है कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह पैसा सीधे घर की महिला मुखिया के अकाउंट में जमा होगा।
एक संवाददाता सम्मेलन में शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन सहित कांग्रेस के पदाधिकारियों ने कहा कि मनरेगा से लेकर भोजन के अधिकार तक कांग्रेस सरकार हमेशा गरीबी उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश को गरीबी मुक्त बनाने के लिए न्याय के रूप में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। यह योजना देश से गरीबी उन्मूलन में मील का पत्थर साबित होगी। कांग्रेस ने इस न्यूनतम आय योजना को न्याय का नाम दिया है इस योजना से उन गरीबों को आर्थिक संबल मिलेगा जो पिछले 5 वर्षों से मुश्किलों से जूझ रहे हैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में अपने चुनावी घोषणा पत्र में कई झूठे वादे किए थे उन्हीं वादों में से एक वादा आम जनता के अकाउंट में 15 लाख रुपए देने का था जो देश की जनता के साथ जबरदस्त अन्याय साबित हुआ है कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी न्यूनतम आय योजना की गारंटी से देश के 5 करोड़ लोगों को न्याय दिए जाने की घोषणा की है परिवारों के 25 करोड़ लोगों को न्याय दिए जाने की घोषणा की है। शहर कांग्रेस का आरोप है कि इससे पहले किसानों की समस्या से परेशानी में घिरी मोदी सरकार ने इसी वजह में लगभग 12 करोड़ गरीब किसानों के लिए सालाना 6 हजार रुपये दिए जाने का ऐलान किया था वह भी झूठा साबित हो रहा है लेकिन अब इसके जवाब में कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो देश के सर्वाधिक गरीब 20 प्रतिषत परिवारों को 72 हजार रुपये सालाना न्यूनतम आय उपलब्ध कराई जाएगी। कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस ने सदा वादे निभाए हैं विधानसभा चुनाव से पूर्व 10 दिनों में किसानो के कर्जा माफ करने की घोषणा की जिसे राजस्थान सरकार ने तीन दिवस में पूरा कर मोदी सरकार को वादे निभाने की राह दिखा दी है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन और कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय योजना विश्व का सबसे बड़ा गरीबी उन्मूलन उपाय है ऐसी ऐतिहासिक घोषणा के माध्यम से कांग्रेस पार्टी ने देश में गरीबी उन्मूलन के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है कांग्रेस नेताओं का दावा है कि राहुल गांधी द्वारा घोषित न्यूनतम आय योजना गरीबी पर अंतिम हमला होगा इस प्रस्तावित योजना के अनुसार देश में गरीबों को 72 हजार रुपए की गारंटी दी जाएगी और यह पैसा सीधे महिलाओं के बैंक खातों में जमा होगा।
कांग्रेसी नेताओं और कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने इस महत्वकांक्षी प्रस्तावित योजना की आलोचना करने वाली भाजपा और सवैधानिक पदों पर बैठे भाजपा विचारधारा के लोगों को जवाब देते हुये कहा कि अगर कांग्रेस की ये योजना खराब या लुभावनी मात्र है तो नीति आयोग के लोग इसका विरोध चुनाव के वक्त पर नहीं कर सकते है। क्योंकि राजनीतिक दल सत्ता में आने के लिए वादे करते हैं साथ ही नीति आयोग के उपध्यक्ष राजीव कुमार को ये विरोध तब करना चाहिए था जब कांग्रेस सत्ता में आती और इस योजना को लागू करने को कहती संवेधानिक पद पर रहते उन्होने एक राजनेता की तरह इस योजना की न सिर्फ आलोचना की बल्कि उनके बयान से कांग्रेस विरोधी स्वर और सरकार की तरफदारी की झलक भी साफ दिखाई देती है।
संवाददाता सम्मेलन में महेंद्र सिंह रलावता पूर्व विधायक डॉ गोपाल बाहेती हेमंत भाटी प्रताप यादव कैलाश झालीवाल बलराम शर्मा फकरे मोईन अमोलक छाबड़ा महेश ओझा श्याम प्रजापति आरिफ हुसैन शिव कुमार बंसल ललित भटनागर कोषाध्यक्ष दयानंद चतुर्वेदी ब्लॉक अध्य{ा इमरान सिद्दीकी कैलाश कोमल रवि शर्मा अभिलाषा विश्नोई दयानंद चतुर्वेदी ब्लॉक कांग्रेस के संगठन महासचिव नरेश पालीवाल दिनेश शर्मा सहारा बाबर खान संजय जैन प्रमुख रूप से मौजूद थे।

error: Content is protected !!