*राजस्थान दिवस व तीन साल बेमिसाल कार्यक्रम में राजस्थानी थीम पर थिरकेंगे अजमेर के ग्रूप, एनजीओ, स्कूल व संगीत महाविद्यालय*
सामाजिक सरोकारों से जुड़ कर अजमेर को एक परिवार की भाँति जोड़ने का लक्ष्य ले कर अस्तित्व में आई यूनाइटेड अजमेर मुहिम अपने तीन साल पूर्ण होने को अजमेर के विभिन्न संगठनों के साथ समारोहपूर्वक आयोजित कर रही है ।
यूनाइटेड अजमेर की संयोजिका कीर्ति पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधिक सेवा केंद्र के सचिव ऐडीजे श्री शक्ति सिंह शेखावत जी होंगे । अडिशनल एस पी व डिप्टी कमांडेंट हाडी रानी बटालियन मेम प्रीति चौधरी जी विशिष्ठ अतिथि होंगी।
अपनी टैग लाइन – क्यूँकि बाँटने से ख़ुशियाँ बढ़ती हैं आयोजन का मुख्य बिंदु रहेगा।
सम्पूर्ण आयोजन अजमेरवासियों की सेवा करने वाले संगठनों को सम्मानित करने पर केंद्रित रहेगा।
*अजमेर रत्न* सम्मान अजमेर के लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन के लिए कार्य कर रहे व्यक्ति को चिन्हित कर दिया जाता है । इसी कार्यक्रम में 2019 का *अजमेर रत्न* सम्मान भी दिया जाएगा
ईश्वर के प्रिय दिव्यांग बच्चों द्वारा नृत्य की प्रस्तुति के साथ कच्ची बस्तियों के बच्चे भी नृत्य के अपने हुनर को अजमेरवासियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।
विभिन्न स्कूल व कॉलेज के बच्चों के साथ शिक्षक वर्ग भी नृत्यंजलि में भाग लेंगे।
कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न करने हेतु आयोजन समिति गठित की गयी है जिस में रीना व्यास मिश्रा , मीना त्यागी ,सीमा शर्मा , भारती प्रकाश ,संजय टाक , प्रदीप अग्रवाल , रोहित छीपा , अनुज गांधी , गौरी टाक , सपना टाक , आशीष गोयल , हरजीत सिंह , दीपिका लालवानी , लोकेश मिश्रा , अपूर्व सेन आदि हैं ।