अजमेर : 30 मार्च, कल अजमेर देहात कांग्रेस द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस पर भाजपा अजमेर देहात के जिलाध्यक्ष प्रो. बी.पी. सारस्वत ने पलटवार कर प्रेस नोट जारी कर आरोप लगाया कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार से जनता का तीन महीने में मोह भंग हो गया हैं क्योंकि कांग्रेस ने झूठ की बुनियाद पर सरकार बनाई थी।
प्रो. बी.पी. सारस्वत ने कांग्रेस के सवालों का जवाब देते हुए कहा की कांग्रेस पहले आलू से सोना बनाने वाली मशीन का आविष्कार कब कर रही हैं। सारस्वत ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई योजना “किसान सम्मान निधि” जो कि देश के किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए लागू की गईं है जिसमे किसानों को 6000 प्रतिवर्ष दिया जाना है, जिसमे राजस्थान के 35 लाख किसानों ने पंजीकरण करवा रखा हैं लेकिन राजस्थान की कांग्रेस सरकार किसानों को इस योजना का लाभ लेने से रोक रही हैं जबकि अन्य राज्यों के किसानों के बैंक अकाउंट में केंद्र सरकार ने पहली किश्त भी डाली दी हैं। सरकार बनने के बाद कर्जमाफी से कांग्रेस ने यू-टर्न लिया। सरकार ने एक तरह से राजस्थान के किसानों को ठगने का काम किया है 10 दिन में किसानों का सम्पूर्ण कर्जमाफी करने का वादा क्या हुआ कांग्रेस का प्रदेश के एक भी किसान का राष्ट्रीकृत बेको का कर्जा माफ नही किया सरकार बने जबकि तीन महीने हो गए। कांग्रेस सरकार में राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। जहां महिला अपराध में 16 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई वहीं राजधानी सहित विभिन्न स्थानों पर अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं आज बिजली व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी है। गहलोत सरकार किसानों को तो सही समय पर बिजली मुहैया करा नहीं पा रही, ऊपर से 37 पैसे प्रति यूनिट सरचार्ज बढ़ाकर राज्य की जनता को ठगने का काम किया, जिन वादों के दम पर राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनी थी, आज वो पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं। 100 दिनों में गहलोत सरकार के सारे वादों की पोल पूरी तरह से खुल चुकी है। कांग्रेस का नारा था आमजन में विश्वास अपराधियों में भय लेकिन 100 दिन में ये नारा बदल गया है। अब आमजन में भय, अपराधियों में विश्वास दिखता है। प्रत्येक क्षेत्र में अराजकता का माहौल है।गहलोत सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को मिलने वाले 10 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था को बाधित करने का काम किया है। इस सरकार में आज सामाजिक न्याय कराहता नजर आ रहा है। समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं नहीं पहुंच रही हैं। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए मरीज दर-दर भटक रहा है, सरकार की बदनीयत उजागर हो गई है। पिछली भाजपा सरकार में आमजन के लिए लाई गयी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को गहलोत सरकार ने अपनी बदनीयत से बंद करने में लगी है। इसके साथ ही मोदी सरकार की आयुष्मान भारत योजना को भी इस सरकार ने अभी तक लागू नहीं होने दिया,जल स्वावलम्बन योजना को गहलोत सरकार ने ठंडे बस्ते में डाल दिया, इन 100 दिनों में सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।
सारस्वत ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि 100 दिन कांग्रेस सरकार का पूरी तरह विफल रहा। इस सरकार ने राज्य के सभी बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा किया था। लेकिन अभी तक किसी भी बेरोजगार को इस योजना का लाभ नहीं मिला है, कांग्रेस एक भी बेरोजगार युवा का बैंक अकाउंट दिखा दे जिसमे बेरोजगारी भत्ता सरकार ने दिया हो।
सारस्वत ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए तैयार हैं झूठ बोलने का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।