एन.एस.यू.आई जिलाध्यक्ष नवीन सोनी व प्रदेष प्रभारी उमेष तंवर के सानिध्य में ‘‘अब युवा देगा जवाब’’ कार्यक्रम पुराने कांग्रेस कार्यलय पर एन.एस.यू.आई. कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की मिटिंग आयोजित की गई जिसका उद्ेदष्य आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं की भागीदारी व कांग्रेस को मजबूत करने के लिए मिटिंग का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव उमेष तंवर ने की व मुख्य अतिथि के रूप में महेन्द्र सिंह रलावत उपस्थित रहे।
जिलाध्यक्ष नवीन सोनी ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एन.एस.यू.आई का प्रत्येक कार्यकर्ता वार्ड व बूथ स्तर पर घर-घर जाकर जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी जायेगी साथ ही प्रदेष मे ंकांग्रेस सरकार बनते ही जो विकास कार्य कराये गये है उसके बारे में भी जन-जन को अवगत कराया जायेगा तथा भाजपा सरकार द्वारा जो झूठे वादे किये गये उस झूठ को प्रत्येक व्यक्ति को बताया जायेगा।
उक्त मिटिंग में प्रदेष प्रभारी उमेष तंवर के द्वारा ‘‘अब युवा देगा जवाब’’ नाम से फार्म का विमोचन किया गया। इस फार्म को घर-घर जाकर प्रत्येक युवा से फार्म भरवाया जायेगा जिसमें केन्द्र सरकार द्वारा जो झूठे वायदे किये गये है उस फार्म के जरिये उनसे राय ली जायेगी।
मिटिंग को जिलाध्यक्ष नवीन सोनी, हनीष मारोठिया, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष षिवप्रकाष गुर्जर, ईष्वर राजोरिया, मनोज भगत, नीरज वैष्णव, गौरव, ओंकार ने भी सम्बोधित किया व मिटिंग में एन.एस.यू.आई के सैकड़ो कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
