आज दिनांक 30 मार्च 2019,शनिवार को जयपुर रोड स्थित होटल में भारतीय जनता पार्टी अजमेर लोकसभा प्रत्याशी श्री भागीरथ चौधरी के आगामी 2 अप्रैल से सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों जनप्रतिनिधियों के साथ आम जन से मिलने का सघन जनसंपर्क अभियान के संदर्भ में जनसंपर्क की व्यापक रूप रेखा व अन्य संगठनात्मक कार्यों की रचना के लिए आज भारतीय जनता पार्टी अजमेर लोकसभा संचालन समिति तथा प्रबंध समितियों की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई
बैठक को संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव संयोजक सुरेश रावत ने चुनाव के संदर्भ में बनाई गई विभिन्न समिति एवं उनके सदस्यो के बारे में जानकारी देते हुए सभी समितियों के दायित्वों के बारे विस्तृत जानकारी दी जिसके माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव को और अधिक गति दी जाएगी
लोकसभा सह संयोजक अरविंद यादव ने कहा कि अजमेर लोकसभा मे रहने वाला प्रत्येक जन भाजपा के पक्ष में मतदान करने को तैयार खड़ा है बस हमें 29 अप्रैल को उन्हें मतदान केंद्र तक लेकर जाने का कार्य करना है हम इसमें जितने अधिक इस कार्य मे सफल होंगे हम उतने ही अधिक अंतर से विजय श्री प्राप्त करेंगे
देहात जिला अध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 3 अप्रैल को प्रात 9 बजे सोमाँगल्य,अजमेर क्लब के पास लोकसभा चुनाव के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन होगा एवं आगामी 6 अप्रैल को चुनाव का नामाकंन दाखिल किया जाएगा
भाजपा शहर जिलाध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा ने कहा कि प्रत्याशी के दौरे प्रत्येक विधानसभा मे दो दिन के रहेंगे जिसकी अनुमति भी प्रशासन द्वारा ली जाएगी उसके आधार पर ही कार्यक्रम तय किये जायेंगे
विधायक अनिता भदेल ने कहा कि दौरो का कार्यक्रम तय होने के बाद उसमें किसी प्रकार का संशोधन ना किया जाए कार्यक्रम तय होने के बाद कार्यक्रम होने से पूर्व उसकी सूचना प्रत्येक कार्यकर्ता तक पहुँच जाये
प्रत्येक विधानसभा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम भी अलग अलग स्थान पर हो
भाजपा प्रत्याशी श्री भागीरथ चौधरी के दौरे के प्रथम चरण में
2 अप्रैल को मसूदा, 3 अप्रैल को पुष्कर, 4 अप्रैल को किशनगढ़, 5 अप्रैल को दूदू ,6अप्रैल को नामांकन दाखिल, 7 अप्रैल को अजमेर दक्षिण ,
8 अप्रैल को केकड़ी,9 अप्रैल को नसीराबाद ,10 अजमेर उत्तर में कार्यक्रम रहेंगे जिसके माध्यम से हमारे प्रत्याशी सभी विधानसभाओं के आमजन से सीधा संपर्क करेंगे
बैठक में लोकसभा संयोजक सुरेश सिंह रावत,सह संयोजक अरविन्द यादव, भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा,देहात जिलाध्यक्ष भगवती प्रसाद सारस्वत, जिला प्रमुख वन्दना नोगिया, विधायक रामस्वरूप लाम्बा, विधायक प्रत्याशी विकास चौधरी,राजेन्द्र विनायक,पूर्णा शंकर दशोरा,सरीता गेना ,श्री किशन सोनगरा,उपमहापौर सम्पत सांखला,कंवल प्रकाश किशनानी,राधे किशन पोरवाल,सरिता गैना, रमेश सोनी ,जे के शर्मा,शिवराज सिंह पलाड़ा,नवीन शर्मा,महेन्द्र चौधरी, कृष्ण गोपाल जोशी,अरविन्द गिरधर शर्मा,अनीश मोयल,रचित कच्छावा,मोहित जैन,सन्दीप गोयल,समरथ सिंह राठौड़, किशन पूरी,प्रवीण जैन,मोहित जैन आदि उपस्थित रहे
