‘युनाइटेड अजमेर’ के कार्यक्रम में ‘शुभदा’ के बच्चों ने दी प्रस्तुति

‘शुभदा’ संस्था विशेष बच्चों को सामाजिक महौल में जुडे रहने के उद्देश्य से सभी सामाजिक समारोह,उत्सव व कार्यक्रमों में विशेष बच्चों को सम्मिलित करके इन्हें समाज की मुख्य धारा में जोडने हेतु प्रयासरत रहती है।
इस कडी में दिनांक 30 मार्च 2019 शनिवार को ‘युनाइटेड अजमेर’ के सहयोग से आयोजित राजस्थान दिवस थीम के तहत गीत, संगीत, नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम में ‘शुभदा’ के विशेष बच्चों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए राजस्थानी गीत पीली लूगडी का झाला से ……..गीत पर शानदार प्रस्तुति देकर सभी को झूमने और नाचने को मजबूर कर दिया। विशेष बच्चों की शानदार प्रस्तुति की समाप्ति पर सभी उपस्थितजनों ने तालियों की गडगडाहट से विशेष बच्चों का हौंसला बढाया, अपनी प्रस्तुति के अन्त में सभी को सन्देश देते हुए विशेष बच्चों ने जाहिर किया कि ‘मन्दबुद्धि मत कहो न ’ बल्कि इन्हें हौंसला एवं सहयोग देकर आगे बढाने में हर सम्भव मदद करें। इस कार्यक्रम में साक्षी षितोले, शिवानी टिंकर, हिरल आचार्य, आयुषा विजयवर्गीय, नैतिक जैन, हिमांशु अग्रवाल, खुश गोयल, कृष्णा त्यागी, रिषभ गुप्ता ने भाग लिया।
इस राजस्थानी थीम पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधिक सहयाता केन्द्र के सचिव श्रीमान शक्ति सिंह शेखावत एवं विशिष्ठ अतिथि एडिशनल एस.पी. व हाडा रानी बटालियन की कमाण्डेंट प्रीति चौधरी थी। इस कार्यक्रम में शुभदा के विशेष बच्चों के साथ साथ विभिन्न संगठनों एवं संस्थाओं ने भी भागीदारी निभाई। साथ ही उपस्थित संगठनों एवं संस्थाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हेतु लोगों को जागरूक करने व मतदान को अपना कतर्व्य समझकर मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए सभी को शपथ भी दिलाई गई, ताकि सभी अधिक से अधिक लोग मतदान करके अपनी सरकार को चुन सकें।
इस अवसर पर शुभदा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अपूर्व सेन ने ‘युनाइटेड अजमेर’ की अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक कीर्ति पाठक को धन्यवाद दिया कि विशेष बच्चों को यह मंच प्रदान कर इन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया।
इस कार्यक्रम में ‘शुभदा’ परिवार के सुप्रभा कबिराज हितेश झांकल, मीनू माथुर, महावीर वैष्णव, रानी माथुर, ज्योति शितोले, रेखा पारीक, सुमित्र सैनी आदि ने सहयोग किया।

अपूर्व सेन
(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
9460789744

error: Content is protected !!