अजमेर/ब्यावर, 30 मार्च। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी, (एस.डी.एम.) ब्यावर श्री जसमीत सिंह सन्धू व स्वीप प्रभारी श्री शलभ टण्डन के निर्देशन में आज दिनांक 30.03.2019 को लोकसभा आमचनुनाव 2019 मतदाता जागरूकता अभियान एवं राजस्थान दिवस के उपलक्ष में उपखण्ड कार्यालय ब्यावर से एक वोट-री मशाल जुलुस का गाजे-बाजे के साथ आयोजन सायं 7.00 बजे किया गया जिसे उपखण्ड अधिकारी, ब्यावर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया , रैली उपखण्ड कार्यालय से तहसील, अजमेरी गेट,फतेहपुरिया चौपड, पंडित मार्केट चौराहा, डिग्गी महादेव मंदिर, नगर परिषद से भगत चौराहा होती हुई पुनः उपखण्ड कार्यालय पहुॅची जहॉ उपखण्ड अधिकारी ब्यावर श्री जसमीत सिंह सन्धू ने उपस्थित मतदाताओं अनिवार्य मतदान की शपथ दिलाई एवं शत- प्रतिशत मतदान का लक्ष्य अर्जित करनें की अपील की। इस रैली खमनौर मतदाताओं ने हाथों मे वोटरी मशाल लेकर एवं नारे लगाते हुये आम मतदाताओं को लोकसभा आमचुनाव 29 अप्रेल 2019 को शतप्रतिशत मतदान करनें का संदेश दिया।
वोट-री मशाल जुलुस में खमनोर श्री कल्याणमल, समस्त आंगनबाडी कार्यकत्र्ता, आशा सहयोगिनी, नगर परिषद आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह चांदावत, विकास अधिकारी डॉ. विजेन्द्र कुमार शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी संघ के समस्त प्रतिनिधि, चिकित्सा विभाग, जलदाय विभाग, नगर परिषद के स्वच्छता कर्मी , पंचायत समिति स्टाफ, पुलिस विभाग व जागरूक मतदाताओं नें भाग लिया
आज ही दिन में ब्यावर से अजमेर रेलमार्ग, बसमार्ग या अन्य साधनों से जाने वाले राजकीय कर्मचारी/ मतदाता को नवाचार के रूप में श्री कल्याणमल नें मतदान दिवस मतदान प्रक्रिया की जानकारी के साथ-साथ चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा आमचुनाव 2019 में मतदाताओं की दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी, मतदाता पर्ची के साथ अब मतदाता को एक पहचान से संबंधित आयोग द्वारा बताये गये 11 प्रकार के अभिलेखों में से किसी एक के होने पर मतदान करने दिया जायेगा कि जानकारी दी गई। 18 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वाले मतदाताओं को आवश्यक रूप से मतदान करने की शपथ दिलाई गई एवं उन्हे प्रेरित किया गया कि वे अपने परिवार, आस-पडौस व मोहल्ले के लोगो को भी मतदान करने के लिये पे्ररित करेंगे । चुनाव आयोग द्वारा चलाई जाने वाले चुनावी पाठशाला कार्यक्रम के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। दिव्यांग, महिला मतदाता व विशेष योग्यजन मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देकर उन्हें शत प्रतिशत मतदान हेतु पें्ररित किया ।
प्रातः 8 से 10 बजे तक रहेगी विद्युत कटौती
अजमेर/ब्यावर, 30 मार्च। ब्यावर के 220 केवी ग्रीड सब स्टेशन पर 132 केवी बस बार पर अत्यावश्यक रखरखाव एवं आईसोलेटर सैटिंग कार्य करने के कारण रविवार 31 मार्च को प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक पीपलाज, बाबरा, जवाजा, पावर हाउस, बर, आईओसी, गढ़ी थोरियान, मसूदा, रीको, राधावल्लभ एवं अजमेर रोड के 33 केवी फीडरों में विद्युत सप्लाई बन्द रहेगी। यह जानकारी अधीक्षण अभियंता श्री रामवतार गुप्ता ने दी।
होटल केशव में ध्यान एक अप्रेल से
स्वयं को खुश रखने की सीखाएगें तकनीक
तीन दिन तक रहेगा आध्यात्मिक समागम
अजमेर/ब्यावर, 30 मार्च। नारी शक्ति संगठन एवं हार्अफलनेस संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार एक अप्रेल से सांय 4 बजे से अजमेर रोड स्थित होटल केशव में तीन दिवसीय ध्यान सत्र आयोजित किए जाएंगे।
नारी शक्ति संगठन की अध्यक्ष श्रीमती ममता गुप्ता ने बताया कि स्वयं को खुश रखने की तकनीक के साथ हार्टफुलनेस पद्धति से ध्यान सिखाया जाएगा। इसमें व्यक्ति के व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन आकर तनाव मुक्त जीवन जी सकता है। इसमें पूर्व माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के लगभग 125 विद्यार्थियों को इसका अभ्यास करवाया गया। पन्द्रह वर्ष की आयु से अधिक समस्त व्यक्ति इसमें भाग लेकर अपने में आध्यात्मिक ऊर्जा का स्वंदन अनुभव कर सकते है।