हॉल ही मे महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद के चुनाव मे निर्विरोध निर्वाचित चैयरमैन कमल गंगवाल द्वारा बनायी गयी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ ।
केंद्र के सचिव गजेंद्र पंचोली ने बताया कि म. ई. अजयमेरू के वरिष्ठ सदस्य व निवर्तमान चैयरमैन अशोक छाजेड़ ने सर्व प्रथम वीर कमल गंगवाल को चैयरमैन पद व गोपनियता की शपथ दिलायी ।
केंद्र के संरक्षक वीर राजेश जैन ने बताया कि बाकी कार्यकारिणी को इस क्रम से शपथ दिलायी गयी :
वाईस चैयरमैन : संतोष काठेढ़ एवम् डॉ अशोक चौधरी
सचिव : गजेंद्र पंचोली
सह सचिव : लोकेश सोजतीयां जैन एवम् रविंद्र लौढा़
कोषाध्यक्ष : विजय जैन पांड्या
मीडिया प्रभारी : राज कुमार गर्ग
बोर्ड अॉफ डायरेक्टर :
अनुप माथुर, डॉ राजेश कुमार शर्मा, राजेंद्र स्वरुप माथुर, राजेश मोदी, राजेंद्र मुंदड़ा
शपथ ग्रहण के पश्चात अशोक छाजेड़ ने अपने उद्बबोधन मे चैयरमैन कमल गंगवाल व समस्त कार्यकारिणी को बधाई दी एवम् आशा व्यक्त की कि सभी पदाधिकारी भविष्य मे समाजोपयोगी सेवा कार्य करेंगे ।
निवर्तमान कार्यकारिणी ने कमल गंगवाल व उनकी कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी । कमल गंगवाल ने अशोक छाजेड़ को धन्यवाद दिया व अशोक छाजेड़ से निवेदन किया वो पहले की तरह पुर्ण उर्जा के साथ उनको मार्गदर्शन देते रहे ।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल अजयमेरू केंद्र के संरक्षक राजेश जैन, निवर्तमान चैयरमैन अशोक छाजेड़, कमल गंगवाल, गजेंद्र पंचोली, विजय जैन पांड्या,राजकुमार गर्ग, राजेंद्र स्वरुप माथुर, संतोष काठेढ़, राजेश मोदी, लोकेश जैन सोजतीया, रविंद्र लौढा़, डॉ राजेश कुमार शर्मा इत्यादि उपस्थित थे ।