पूरे शहर में भक्तिमय माहौल में झूलेलाल की जय जयकार

अजमेर 05 अप्रेल। पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में 25 दिवसीय चेटीचण्ड महापर्व के पंन्द्रहवें दिन शहर के विभिन्न पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील, सिन्धी सेवा समिति वैशाली नगर नवयुवक मण्डल पंचायतों व स्कूलों, सरकारी कार्यालयों अन्य स्थानों पर संतों का आशीर्वाद पूज्य बहिराणा साहेब, छेज, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान के कार्यक्रम आयोजि किये गए।

सिंधु भवन पंचशील में सिंधियत की झलक
पूज्य सिंधी पंचायत पंचशील नगर के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय चेटीचंड महोत्सव के दूसरे दिन सिंधु भवन पर आयोजित कार्यक्रम सिंधियत की मिसाल बन गया सिंधु भवन के अध्यक्ष राधा किशन आहूजा और उपाध्यक्ष मोहन चेलानी ने बताया कि पूज्य बहराणा साहब पर सिंधी संत पूज्य स्वामी स्वरूप दास, पूज्य साईं ओम प्रकाश जी शास्त्री, स्वामी आत्म प्रकाश, दादा फतन दास ने झूलेलाल की मूर्ति पर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
हरि चंदनाणी, ने बताया समारोह समिति की तरफ से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें मास्टर चन्द्र सम्मान श्री गोपीचन्द पारवाणी, महारानी लाडी ब्ाई सम्मान श्रीमती पूजा तोलाणी, श्रीमती कमला विधाणी, हेमू कालाणी युवा सम्मान श्री मुकेश आहूजा, संत कवंरराम बाल हर्षित रामनाणी व भगवंती नावाणी बालिका स्मरण सोनी को सम्मान भी दिया गया। समारोह में गिरधर तेजवाणी,जगदीश अबिचन्दानी, भगवान कलवाणी,ने संस्था को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
घनश्याम भगत एंड पार्टी ने झूलेलाल के पंजड़े सुना कर अतिथियों को नाचने पर मजबूर किया। सिंधु भवन के सचिव मनोज मेघानी, शोभराज विधानी और महेंद्र तिर्थानी ने सिंधी महा समिति के अध्यक्ष कवल प्रकाश किशनानी, सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष नरेन शाहनी, वरिष्ठ आर ए एस अधिकारी सुरेश सिन्धी आदर्श नगर पंचायत के लाल थदानी, जगदीश अबिचन्दनी, हरीश चंदानी, हरिराम कोडवानी, सुरेंद्र शेखावत धर्मेंद्र पंचम का पूज्य सिंधी पंचायत की ओर से स्वागत और अभिनंदन किया
सिंधु भवन की महिला मंडल की ओर से “जिए सिंध जिए सिंध वारा जीयन…” “सिंधी अबानी बारी बोली मीठड़ी अबानी बोली….” और होजमालो होजमालो…. पर शानदार संगीत व नृत्य की प्रस्तुति दी गई।
सिंधु भवन के श्रीचंद मोतियानी, गोपीचंद परवानी, भगवानदास शाहनी, विजय आलम चंदानी कमल मोतियानी, गोपालदास लख्यानी, टेकचंद गोधवानी, अजीत मुलानी ने सिंधी भाषा व सभ्यता के विकास में चेटीचंड पर्व की भूमिका का महत्व बताया और चेटीचंड के अवसर पर भगवान झूलेलाल का शांति व सद्भावना का संदेश दिया इस अवसर पर 3,000 से अधिक पंचशील नगर, बलदेव नगर और शहर के गणमान्य नागरिकों ने झूलेलाल की प्रसादी ग्रहण की द्य मोहनदास कल्याणी, मुकेश आहूजा, राजकुमार कन्हैया लाल मखीजा, किशनचंदानी गुलाब राय, ललित चिबरानी, नानक खानचंदानी, चंद्रभान रामरख्यानी ने कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र कुमार तीर्थाणी और मोहन चेलानी ने किया। अंत में अध्यक्ष राधाकिशन आहूजा ने सभी को धन्यवाद दिया
वैशाली नगर
समाज सेवा में उत्कृष्ठ सेवाऐं देनें वाले हीरानन्दानी व जेठरा सहित पांच विभूतियों का हुआ सम्मान ।
वैशाली सिंधी सेवा समिति वैशाली नगर की ओर से जनता कॉलोनी स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय पार्क में चेटीचंण्ड की पूर्व संध्या पर रंगारंग सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश मंधाणी नें बताया कि इस कार्यक्रम में विधायक एंव पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी,
पार्षद दीपेन्द्र लालवानी, एम.डी.श्री मार्केटिंग एम.टी.वाधवानीं, एंव समाज सेवी प्रकाष छबलानी उपस्थित थे ।
कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया समारोह समिति की तरफ से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया जिसमें मास्टर चन्द्र सम्मान श्री लालचंद हीरानन्दानी, महारानी लाडी ब्ाई सम्मान श्रीमती काजल ताराणी, हेमू कालाणी युवा सम्मान श्री प्रकाश जेठरा, संत कवंरराम बाल आदित्य, भगवंती नावाणी बालिका सम्मान कु. नैनसी झामनानी को सम्मान भी दिया गया। समारोह, महेन्द्र कुमार तीर्थानी, जगदीष अबिचन्दानी ने संस्था को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रेम प्रकाश आश्रम वैशालीनगर के स्वामी ओमप्रकाश शास्त्री जी व्दारा व्दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मशहूर गायक होतचंद मोरियानी व्दारा श्री झूलेलालजी के भजन गाये गये एंव बच्चों व्दारा एक शानदार सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । मशहूर गायक होतचंद मोरियानी व्दारा श्री झूलेलालजी के भजन गाये गये एंव बच्चों व्दारा शानदार सिंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कु.पर्ल सुख्वानी, लक्षीका तारानी, भावना सबनानी, पूजा,गौरी छतवानी, व्दारा नृत्य किये गये एंव रेखा खेमानी,रोनिका,पूनक,व्दारा गु्रप डांस किया गया इस अवसर पर सीनियर सीटीजन 80 वर्ष से अधिक सिंधी बुजुर्ग श्री मेवाराम चंदानी, घीन्डूमल कृपलानी, का समिति व्दारा शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्हं देकर किया गया । फेंसी ड्रेस में बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुति देने पर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अंत में अध्यक्ष श्री गोवर्धनदास वरिन्दानी व्दारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। नेवंदराम बसरमलानी, शंकर टिलवानी खुशीराम ईसरानी, ईश्वदास जेसवानी, भैरूमल शिवनानी, रमेश रायसिंधानी, ओमप्रकाश शर्मा, भैरूमल शिवनानी, गोविन्दराम कोडवानी, गोवर्धन बालानी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

नवयुवक मण्डल आशागंज
संयोजक रमेश गागनाणी व अजीत पमनाणी ने बताया कि चेटीचण्ड महापर्व के अवसर पर पूज्य उद्ेरोलाल मंदिर आशागंज में पूज्य बहिराणा साहिब, छेज, महाआरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम नवयुवक सेवा मंडल की ओर से आयोजित किया गया।
डीआरएम कार्यालय में भी चेटीचंड की पर्व की धूम
संयोजक कमल मोतीयानी, ने बताया कि डी.आर.एम. कार्यालय में स्थित शिव मंदिर पर रेल्वे में कार्यरत सिन्धी समाज बन्धु सहित कर्मचारियों ने पूज्य झूलेलाल जयन्ती समारोह समिति के संयोजन में चेटीचण्ड महापर्व पर रेलवे झूलंेलाल मण्डल द्वारा पुज्य बहिराणा साहेब, गीत संगीत, महाआरती और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर कलाकार घनश्याम भगत व पार्टी द्वारा सिन्धी आसाणी बोली……, कोई पल्लव तो पाये………. जैसे अनेक भजनों की प्रस्तुति दी गयी। मोहन लाल आसनानी, रूकमणी देवी, अशोक तोलानी, कमल मोतियानी महेश कोटवानी, मोहन चेलानी हरीश खेमानी ने पुजा अर्चना व महाआरती के आयोजन में भाग लिया।, इस अवसर पर महेश आडवानी, महेश खटवानी, ओपी देवानी, वासु भावनानी,,, हेमंत मोटवानी, निता लाला, अरूण गुप्ता, वासु तनवानी, प्रीतम साहनी व युनियन के पदाधिकारियों सहित झूलेलाल जयंती समारोह समिति के कंवल प्रकाश किशनानी आदि उपस्थित थे।

विद्यालयों में भी चेटीचंड के कार्यक्रम
चेटीचण्ड महापर्व के अवसर पर संत कवंरराम उ.मा. विद्यालय, हरिसुन्दर बालिका उ.मा. विद्यालय व स्वामी सर्वानन्द उ.प्रा. विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, खारी कुंई व नरवारी विद्यालय में झूलेलाल, महापुरुषों की वेशभूषा, निबंध, चटाभेटी प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये।

कल शनिवार 06 अप्रेल को जुलूस का स्वागत, प्रभात फेरी, हवन, मुण्डन, जनेउ व पंचाग विमोचन कार्यक्रम
मुकेश आहूजा ने बताया कि कल शनिवार को चेटीचंड दिवस पर सुबह 5 बजे प्रभात फेरी निकाली जायेगी में पूज्य सिन्धी पंचायत पंचशील नगर प्रातः 5 बजे राजीव सर्किल ए सेक्टर पंचशील से विशाल प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। जिसका शुभारंभ प्रेम प्रकाश आश्रम के संत ओमलाल शास्त्री द्वारा धर्मध्वजा फहराकर किया जायेगा। दस सजीव झांकियों का श्रृंगार कर सम्मिलित किया जायेगा। युवा मण्डली की ओर से मार्ग में शहनाई पर छेज डाडिया लगाते चलेगें। प्रभात फेरी हाउसिंग बोर्ड, बी व सी सेक्टर होते हुये सिन्धु भवन पर समाप्त होगी जिसमें जगह जगह पर स्वागतद्वार पुष्पवर्षा से स्वागत किया जायेगा। लेखराज ठाकुर के संयोजन में नवयुवक सेवा मण्डल आशागंज की ओर से प्रभातफेरियां निकाली जाएंगी।

झूलेलाल सेवा मण्डली द्वारा झूलेलाल मन्दिर चौरसियावास रोड पर सुबह 10 बजे से हवन, मुण्डन, जनेउ व पंचाग विमोचन कार्यक्रम होगा जिसके संयोजक शंकर टिलवाणी होंगे। साथ ही कीर्तन, आरती, पल्लव और छेज प्रसादी का आयोजन सुबह 10 बजे प्रेमप्रकाश आश्रम आदर्श नगर में भाटिया प्रापर्टीज चन्द्रवरदाई नगर द्वारा किया जायेगा। चेटीचंड जुलूस का मार्ग में स्वागत किया जायेगा।

error: Content is protected !!