अजमेर के विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क योग वर्ग प्रारंभ

अजमेर 5 अप्रैल ! शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जनचेतना जाग्रत करने के उद्देश्य से विवेकानन्द केन्द्र कन्याकुमारी की स्थानीय शाखा द्वारा अजमेर के विभिन्न क्षेत्रों में निःशुल्क योग अभ्यास वर्गों का आयोजन प्रातः 5.45 से 6.45 तक किया जा रहा है।
प्रान्त प्रशिक्षण प्रमुख डॉ0 स्वतन्त्र शर्मा ने बताया कि वैशाली नगर के शहीद भगत सिंह उद्यान में डॉ भरत सिंह गहलोत, लक्ष्मीनारायण मंदिर सामुदायिक भवन, एलआईसी कॉलोनी वैशाली नगर में कुशल उपाध्याय, पंचशील नगर चाणक्य स्मारक पर डॉ0 अनिता खुराना, राजा साइकिल चौराहा स्थित रेल उद्यान में रविन्द्र जैन तथा आदर्श नगर गाँधी भवन उद्यान में अंकुर प्रजापति के निर्देशन में नियमित योगाभ्यास वर्ग संचालित किए जा रहे हैं।
डॉ0 शर्मा ने बताया कि विवेकानन्द केन्द्र की नए स्थानों पर भी योग वर्ग संचालित करने की योजना बनाई जा रही है। नए स्थानों पर योग वर्ग संचालित करने के लिए केन्द्र के दूरभाष नंबर 2666042 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!