मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा

अजमेर, 05 अप्रेल। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर लोकसभा आमचुनाव 2019 के तहत अजमेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में मतदान दिवस पर 29 अप्रेल सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। साथ ही पुर्नमतदान की स्थिति में भी जहां पुर्नमतदान होगा उस मतदान क्षेत्र/ क्षेत्रों में पुर्नमतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

स्वीप गतिविधियों की तैयारी बैठक आयोजित
अजमेर, 5 अप्रेल। लोकसभा आमचुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत स्वीप गतिविधियों को प्रभावी रूप से सम्पादित करने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों की तैयारी बैठक जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी एवं व्ीप प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। श्री राठौड़ ने कहा कि स्वीप गतिविधियों के अन्दर प्रभातफेरी, सखी मेला, साइकिल रैली एवं वोट मैराथन का आयोजन किया जाएगा। आगामी 10 अप्रेल को समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रातः 7 बजे प्रभातफेरी निकाली जाएगी। इसके प्रभारी अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा हैं। प्रभातफेरी में 7 स्थानों से दल आरम्भ होकर बजरंगगढ़ चौराहा पर एकत्र होंगे। इसके लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है। कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री वी.के.शर्मा का दल बीकानेर मिष्ठान वैशाली नगर से, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री एम.एस.रावत का दल देहली गेट से, देवस्थान विभाग के सहायक निदेशक श्री गिरिश बच्चानी का दल राजस्व मण्डल से, सिविल डिफेंस के श्री विजय यादव का दल कचहरी रोड से, जिला आबकारी श्री गिरवर शर्मा का दल जेल चौराहे से, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ग्रुप 2 का दल फॉयसागर चौकी से तथा जिला परिवहन अधिकारी श्री राजीव शर्मा का दल बस स्टैण्ड से प्रभातफेरी आरम्भ कर बजरंगगढ़ चौराहे पर पहुंचेंगे। अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिक गांधी भवन से नया बाजार होते हुए बजरंगगढ़ तक के लिए प्रभातफेरी निकालेंगे।
उन्होंने कहा कि इसी प्रकार 16 अप्रेल को भी विभिन्न स्थानों पर साइकिल रैली का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा। इसी क्रम में 20 अप्रेल को वोट मैराथन का आयोजन सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविद्यालय से कलेक्ट्रेट तक के लिए किया जाएगा। सखी मेले का आयोजन पीसांगन में 11 अप्रेल , केकड़ी में 12 अप्रेल, बिजयनगर में 18 अप्रेल तथा किशनगढ़ में 25 अप्रेल को किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला परिषद की आयुक्त चिन्मयी गोपाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री कैलाशचंद लखारा एवं श्री अरविंद कुमार सेंगवा सहित समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

ब्यावर में हुई मानव श्रृंखला मे मतदाता हुए एकजुट
अजमेर/ब्यावर, 4 अप्रेल। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत् आगामी लोक सभा चुनाव मे अधिकाधिक मतदान के लिए मतदाताओ को प्रेरित करने हेतु ब्यावर क्षेत्र के विभिन्न विभागो, संस्थाओ के अधिकारियो, कर्मचारियो एवं वयस्क मतदाताआें ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया। शहरी क्षेत्र की सभी शिक्षण संस्थाओ, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा, महिला एवं बालविकास विभाग, पंचायत राज विभाग, नगर परिषद, रोडवेज ब्यावर आगार तथा अन्य सरकारी विभागों के अधिकारियाें, कर्मचारियाें एवं वयस्क मतदाताओ ने मानव श्रृंखला बनाई जो कि सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय से मिशन ग्राउण्ड तक एक विशाल एवं विहंगम दृश्य प्रस्तुत कर यह संन्देंश दे रही थी कि आने वाली 29 अप्रैल को होने वाले लोक सभा चुनाव मे शतप्रतिशत मतदान करे
मानव श्रृंखला मे अधिकारियों एवं कार्मिक मतदाताओ के पास मे वोट फोर इण्डिया, सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, मै हूं खरमोर वोट मांगू मोर, लिखे नाराें की तख्तियां एवं बैनर लिए हुए थे। इनके सामने से गुजर रहा सुसज्जित रथ इसकी शोभा बढ रहा था। ब्यावर शहर के जागरूक मतदाताआें द्वारा चुनाव आयोग की स्वीप प्रकोष्ठ गतिविधियाें को सराहा तथा एक अच्छा संदेश मतदाताआें के बीच जा रहा है। यह मानव श्रृंखला मिशन ग्राउण्ड पहुंचकर विभिन्न मानव आकृतियां वोट फोर इण्डिया बनाकर तथा नारे लगाकर शतप्रतिशत वोट करने का आह्वान किया।
इस मानव श्रृंखला का नेतृत्व एवं निर्देशन में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्री जसमीत सिंह संधू ने उपस्थित लगभग 800 अधिकारियो, कर्मचारियो एवं वयस्क मतदाताओें को शतप्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई।
इस श्रृंखला मे तहसीलदार श्री दिनेश शर्मा, नगर परिषद आयुक्त श्री राजेन्द्र सिंह चान्दावत, विकास अधिकारी डॉ. वी. के. शर्मा व स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी शलभ टण्डन एवं सहायक प्रभारी देवकरण भाटी, खीमराज कटारिया, कल्याणमल सोनल, कार्यवाहक सीबीईओ शशिकान्त मिश्रा, सीडीपीओ ब्यावर श्रीमती अनुराधा सेठ सहित अनेक अधिकारी, क्षेत्र के बीएलओ एवं वयस्क मतदाता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!