शोभायात्रा का जोरदार स्वागत

राष्ट्रीय सिंधी समाज के प्रदेश सचिव मोहन सोनी सर्व सिंधी समाज महासभा के अध्यक्ष सोना धनवानी और सिंधु सत्कार समिति माता भक्त वासुदेव सोनी के नेतृत्व में पूज्य लाल साईं सेवा ट्रस्ट दिल्ली गेट की तरफ से निकाली गई भगवान झूलेलाल की विशाल शोभायात्रा का समिति सदस्यों द्वारा पुष्प वर्षा और प्रसादी वितरण के साथ जोरदार स्वागत किया गया । सर्व सिन्धी समाज महासभा के अध्यक्ष सोना धनवानी द्वारा श्री नगर रोड दाता होटल के सामने हालाणी दरबार मे भी चेटीचंड के अवसर पर कार्यक्रम रखा गया ।
विभिन्न कार्यक्रमो में राजस्थान सिंधी अकादमी के पूर्व अध्यक्ष एवं सिंधु सत्कार समिति के संस्थापक अध्यक्ष डॉ लाल थदानी के गाए गीत ठार माता ठार और नाले अलख जे पर लोग झूमने को मजबूर हो गए । दिल्ली गेट, महावीर सर्किल , नया बाजार, डिग्गी बाजार, नला बाजार, केसरगंज , दरगाह बाजार पर इस अवसर पर गिरीश असनानी , निशा जसवानी , रश्मि हिंगोरानी, रितु गोस्वामी, ज्योति कर्मवाणी, मोहन चेलानी, हरिराम कोटवानी, जोधाराम टेकचंदानी, हरीश खेमानी , अमृत लालवानी, गोपालदास श्यामनानी, राजेश आनंद, वासुदेव सोनी, मोहन सोनी, देवीदास साजनानी , आसकरण केसवानी, नारायण दास नागरानी, अमर लाल, पवन कुमार थदानी, राजकुमार लुधानी, लक्ष्मण दास तोलानी,डॉ लक्ष्मण हरचंदानी,
पंकज राजकुमार तुल्सियानी आदि उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!