शहर कांग्रेस ने संगठन का अभेद्य दुर्ग बनाया

अजमेर। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर कांग्रेस ने संगठन का अभेद्य दुर्ग बनाकर भाजपा की किलेबंदी की तैयारी कर ली है। शहर कांग्रेस का दावा है कि उसने बूथ प्रबंधन मैं कार्यकर्ताओं की तैनाती का ऐसा खाका तैयार किया है कि भाजपा को उसे भेदने में पसीने आ जाएंगे।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता मुजफ्फर भारती ने बताया कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने लोकसभा चुनाव में ऐसा बूथ प्रबंधन किया है। जिस तरह लोकसभा उपचुनाव के परिणामों से बीजेपी के तिलिस्म को तोड़कर पूरे प्रदेश की राजनीति की दशा व दिशा बदल देने वाला कारनामा किया था उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी पार्टी उप चुनाव के परिणामों को दोहराने के लिए कार्यकर्ताओं की एक बड़ी फौज खड़ी की है।
पार्टी प्रवक्ता के अनुसार शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने दोनों विधानसभा क्षेत्र के समस्त 60 वार्डों में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को प्रभारी तथा इनके साथ दस समन्वयक नियुक्त किए हैं यह वार्ड प्रभारी एवं समन्वयक वार्ड में पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं इसके अलावा प्रत्येक बूथ पर 12 कार्यकर्ताओं की मजबूत फौज इन प्रभारियों एवं समन्वयको के अधीन कार्य करेगी इसके अतिरिक्त संबंधित वार्ड अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस की कार्यकारिणी तथा अग्रिम संगठन विभाग प्रकोष्ठ सक्रिय योगदान देंगे।
वार्ड प्रभारियों और समन्वयकों के बलबूते पर कांग्रेस ने घर-घर कांग्रेस अभियान की शुरुआत की है इस अभियान के जरिए कांग्रेस अजमेर शहर के एक लाख़ परिवारों के प्रत्येक व्यक्ति तक अपनी पहुंच बनाएगी घर-घर कांग्रेस ऐप के जरिए अजमेर के दोनांे विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदाताओं की पूरी डिटेल जुटाई जा रही है। कांग्रेस के दोनांे विधानसभा क्षेत्रों के 380 पोलिंग बूथों पर 4560 शहर कांग्रेस लोकसभा उपचुनाव के ट्रेंड पर चुनाव लड़ कर इसी परिणाम को यथावत रखने की दिषा में रूट मेप तैयार तैयार किया है। इसलिये बूथ कार्यकर्ता चुनाव से पहले कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाने की दिशा में बड़ा और हाईटेक प्रयास करने जा रही है।
चुनाव प्रचार की प्रथम कड़ी में शहर कांग्रेस के समस्त चारों ब्लॉकों में सोमवार 8 अप्रैल को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे जिसके तहत संगठन के अजमेर दक्षिण बी ब्लॉक में सोमवार को सुबह 11 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन होगा जो कांग्रेस के लोकसभा मुख्य चुनाव कार्यालय सुख सदन राजा सर्किल अजमेर पर आयोजित किया जाएगा इसी प्रकार दक्षिण बी ब्लॉक ए का कार्यकर्ता सम्मेलन अजय नगर स्थित डीके पैलेस में दोपहर 1 बजे होगा इसी तरह उत्तर ब्लॉक बी का कार्यकर्ता सम्मेलन श्री राम धर्मशाला में दोपहर 3 बजे आयोजित किया जाएगा तथा उत्तर ब्लॉक ए के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन गंज स्थित जनकपुरी समारोह स्थल में शाम 5 बजे आयोजित होगा इन चारों कार्यकर्ता सम्मेलन में अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन उत्तर में कांग्रेस नेता महेंद्र सिंह रलावता डॉ श्री बाहेती दक्षिण में ललित भाटी, हेमंत भाटी, डा. राजकुमार जयपाल, कमल बाकोलिया, प्रताप यादव सहित कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष केलाष कोमल, राजकुमार तुल्सीयानी, राकेष सांखला, इमरान सिद्दीकी शामिल रहेंगे इसके अलावा विशेष रूप से इस कार्यक्रम में संबंधित ब्लॉक के वार्ड प्रभारी समन्वयक वह कांग्रेसी नेताओं व ब्लाॅक के संगठन महामंत्रीयों उक्त बैठकों में सभी पूर्व मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, वरिष्ठ कांग्रेसजन, पीसीसी पदाधिकारी, डीसीसी पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, अग्रिम संगठनों के जिला अध्यक्ष कार्यकारिणी सहित निकाय सभापति, पूर्व सभापति, पार्षद, पूर्व पार्षद को आमंत्रित किया गया है।

error: Content is protected !!