प्रभात फेरी निकाल कर मतदान जागरूकता का दिया संदेश

अजमेर, 10 अप्रेल। जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदान जागरूकता के लिए आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों के तहत आज प्रभात फेरी ‘वोट मोर्निंग‘ का आयोजन किया गया। इसमें शहर के विभिन्न हिस्सों से कर्मचारियों ने प्रभात फेरी निकाल कर मतदान जागरूकता का संदेश दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वमोहन शर्मा ने गाँधी भवन पर प्रातः मुख्य प्रभात फेरी को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। सभी प्रभात फेरियाँ शहर के 8 स्थानों गाँधी भवन, बीकानेर मिष्ठान भण्डार, रेवेन्यू बोर्ड, होण्डा शो-रुम के सामने कचहरी रोड, सैन्ट्रल जेल चौराहा, फॅायसागर चौकी, कलेक्ट्रेट परिसर, देहली गेट, से रवाना होकर बजरंगगढ़ पहुँची। सभी जिला स्तरीय एवं अधीनस्थ स्टाफ की प्रभात फेरी स्वीप रथ के साथ, मतदान करने के नारों का उद्घोष करते, ढ़ोल-मंजीरे बजाते बजरंगगढ़ पर पहुँचे।

प्रभात फेरी में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्वमोहन शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविन्द कुमार सेंगवा, एसडीएम श्रीमती अर्तिका शुक्ला, आयुक्त अजमेर विकास प्राधिकरण श्री निशांत जैन, उपायुक्त नगर निगम श्री गजेन्द्र सिंह रलावता, जिला परिषद सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़, एसीईओ श्री मुरारीलाल वर्मा, डी.एफ.ओ श्रीमती सुदीप कौर, उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क श्री महेश चन्द्र शर्मा तथा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्रीमती रजिया सुल्ताना, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक श्री राजेन्द्र प्रसाद शर्मा तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने 29 अप्रेल 2019 को शत-प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि मतदान में मतदाता पहचान पत्र या अन्य 11 दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज साथ लाना होगा। इस दौरान सीआरपीएफ बैंड, रॉक बैंड एवं खरमोर नृत्य द्वारा भी मतदान की अपील की गई। स्वीप टीम के को-ऑर्डिनेटर श्री हरिशंकर नुवाद, स्वीप टीम प्रभारी श्रीमती दर्शना शर्मा, श्रीमती वर्तिका शर्मा, श्रीमती संतोष राठौड़ सहित समस्त स्वीप सदस्यों ने कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।

लोकसभा आम चुनाव 2019

पेट्रोल-डीजल के कूपन राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय से मिलेंगे

अजमेर, 10 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव 2019 के लिये वाहनों के प्रभारी/मतदान अधिकारी को वाहन अधिग्रहण प्रकोष्ठ द्वारा जारी की गई लॉग शीट के अनुसार गंतव्य स्थान की दूरी के आधार पर अपेक्षित/पर्याप्त मात्रा में पेट्रोल-डीजल, मो.ऑयल के कूपन राजकीय पॉलोटेक्निक महाविद्यालय अजमेर से स्थापित पी.ओ.एल प्रकोष्ठ से उपलब्ध करवाये जायेंगे।

पीओएल प्रकोष्ठ के प्रभारी श्री संजय माथुर ने बताया कि सभी वाहन प्रभारी अपनों वाहनों के इन कूपनों के आधार पर आवश्यकतानुसार पी.ओ.एल भरकर प्रस्थान कर सकेंगे। अजमेर से पी.ओ.एल लेने के बाद भी किसी वाहन में अतिरिक्त पी.ओ.एल की आवश्यकता पडे तो संबंधित वाहन प्रभारी/मतदान अधिकारी उनके पास शेष बचे हुए कूपनों के आधार पर आवश्यकतानुसार जिलें के किसी भी पेट्रोल पम्प से पी.ओ.एल प्राप्त कर सकेेंगें। उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद वापसी पर राजकीय पॉलोटक्निक महाविद्यालय, अजमेर से स्थापित पी.ओ.एल प्रकोष्ठ पर वाहन प्रभारी द्वारा लॉग शीट में पी.ओ.एल के कूपनों/मात्रा की प्रविष्टि कर पी.ओ.एल का हिसाब प्रस्तुत किया जाएगा तथा अनुपयुक्त बचे कूपन स्थापित काउन्टर पर लौटा दिये जायेगे। इसके आधार पर ही पी.ओ.एल प्रभारी अधिकारी द्वारा लॉग शीट का सत्यापन किया जायेगा तथा लेखा शाखा, चुनाव द्वारा वाहन स्वामी को भुगतान किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि एरिया, सेक्टर प्रभारी/सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा अन्य वाहनों को भी वाहन आवंटन के समय ही पी.ओ.एल के कूपन उपलब्ध कराये जाएगे व अजमेर जिले के किसी भी पेट्रोल पम्प से इन कूपनों के आधार पर आवश्यकतानुसार पी.ओ.एल प्राप्त कर सकेंगे। इन वाहनों में प्रयुक्त पी.ओ.एल के कूपन/मात्रा का अंकन संबंधित वाहन की लॉग शीट में करने तथा अनुपयुक्त वाहनों का वापस जमा कराने के बाद ही पी.ओ.एल प्रभारी द्वारा लॉग शीट का सत्यापन किया जायेगा। इसके बाद ही निजी वाहनों को लेखा शाखा चुनाव द्वारा वाहन स्वामी को भुगतान किया जायेगा तथा राजकीय वाहनों को दिये गये पी.ओ.एल का सत्यापन प्रभारी अधिकारी पी.ओ.एल द्वारा किया जायेगा।

error: Content is protected !!