प्रधानाचार्य आदर्श राज उच्च माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ पं.स. पीसांगन निलंबित

केकड़ी 23 अप्रैल।
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की सख्त कार्यवाही की मांग पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अपने आदेश क्रमांक 22 दिनांक 22 अप्रैल20189 द्वारा श्री जय सिंह मीणा प्रधानाचार्य राजगढ़ को निलंबित कर दिया है।गोर तलब है कि मीणा को पूर्व में ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अजमेर द्वारा विद्यालय निरीक्षण के दौरान कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पोषाहार अन्नयपूर्णा दुग्ध योजना में फर्जी हाजरियां भरकर गबन करने बोर्ड प्रश्नपत्रों के वितरण में लापरवाही बरतने जैसे गंभीर आरोपो के प्रमाणित होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था।उक्त नोटिस से शिक्षक संघ प्रगतिशील संतुष्ट नही था बल्कि आक्रोशित था जिसे जिला कार्यकारिणी की मीटिंग में रविवार को उठाया जाकर शिक्षा अधिकारियों से तत्काल सख्त कार्यवाही की मांग की थी। इसके साथ ही जांच से पूर्व जय सिंह मीणा को विद्यालय से हटाने की मांग भी संगठन द्वारा पुरजोर तरीक़े से की गई थी।इसी मांग पर निदेशक शिक्षा बीकानेर द्वारा जय सिंह मीणा के निलंबन आदेश जारी किए गए है। प्रदेश महामंत्री विष्णु तेली प्रदेश उप सभाध्यक्ष कैलाश गौर जिलाध्यक्ष रामधन जाट ने त्वरित कार्यवाही के लिए निदेशक महोदय का आभार व्यक्त किया है।

error: Content is protected !!