चुनाव प्रचार थमा – मतदान 29 अप्रेल को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक

अजमेर, 27 अप्रेल। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2019 के लिए चुनाव प्रचार-प्रसार आज सायं 6 बजे समाप्त हो गया। अजमेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान 29 अप्रेल को प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान समाप्त होने के समय से 48 घंटे पूर्व की अवधि 27 अप्रेल शनिवार सायं 6 बजे से 29 अप्रेल सायं 6 बजे तक राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशियों द्वारा सार्वजनिक सभा आयोजित करने, जुलूस निकालने, सिनेमा, दूरदर्शन, इलेक्ट्रोनिक एवं सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही संगीत-समारोह, नाट्य-अभिनय अथवा अन्य कोई मनोरंजन कार्यकम आयोजित कर चुनाव प्रचार पर भी प्रतिबंध रहेगा।

उन्होंने बताया कि इस अवधि में समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाले समस्त विज्ञापनों का सक्षम स्तर से अधिप्रमाणन करवाना अनिवार्य होगा।

मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में प्रत्याशी अपना बूथ नहीं लगा पाएंगे
अजमेर, 27 अप्रेल। लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में अपना बूथ स्थापित नहीं कर सकेगा। मतदान केंद्र के बाहर बूथ लगाने के इच्छुक उम्मीदवारों को इसकी सूचना अग्रिम रूप से रिटर्निंग अधिकारी को लिखित रूप में देनी होगी। इसके अलावा उम्मीदवार को बूथ लगाने से पूर्व स्थानीय प्राधिकारी जैसे नगर निगम, नगरपालिका, पंचायत समिति आदि से भी अनुमति प्राप्त करनी होगी।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस संदर्भ में जारी किए गए दिशा-निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दे दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ में केवल एक मेज व दो कुर्सियां रखने की अनुमति होगी। मतदान केंद्र पर बनाए जाने वाले बूथ में बैठने वाले दो व्यक्तियों को मौसम के मिजाज के अनुसार छत्तरी अथवा कपड़ा लगाने की अनुमति होगी, लेकिन बूथ के चारों तरफ किसी प्रकार की कनात या टेंट आदि लगाने पर पाबंदी रहेगी।

उन्होंनेे बताया कि प्रत्येक बूथ पर प्रत्याशी एवं राजनीतिक दल के नाम व चुनाव चिह्व लिखा एक बैनर ही लगा सकेगा। बैनर की लंबाई तीन फुट और चौड़ाई साढे़ चार फुट से अधिक नहीं होनी चाहिए। इन नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशी का बैनर सक्षम अधिकारियों द्वारा हटवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर बनाए जाने वाले बूथ पर किसी भी स्थिति में भीड़ जमा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बूथ पर तैनात व्यक्ति किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र में जाने या अन्य प्रत्याशी के बूथ में जाने से नहीं रोकेंगे एवं ऎसा कोई गतिरोध पैदा नहीं करेंगे जिससे मतदाता को स्वतंत्र रूप से मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार की दिक्कत आए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के दिन किसी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी के नाम या चुनाव चिन्ह अंकन वाली पर्चियां मतदान केन्द्र एवं उसके 200 मीटर की परिधि के भीतर ले जाना प्रतिबंधित है। केवल ऎसी सादा पर्चियां जिसमें मतदाता की भाग संख्या एवं क्रम संख्या और मतदाता का नाम का उल्लेख है वे मतदान केंद्र के भीतर ले जाई जा सकती हैं।

उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान केंद्र एवं उसके 100 मीटर की परिधि के भीतर चुनाव ड्यूटी के अधिकारियों को छोड़कर अन्य कोई व्यक्ति मोबाइल फोन या कॉर्डलैस फोन या वायरलैस सेट आदि नहीं ले जा सकता। इसके साथ ही मतदान केंद्र से अनाधिकृत रूप से कागज पत्र ले जाना भी अपराध माना जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के कानून का उल्लंघन होने पर और उसकी सत्यता प्रकट होने पर आयोग द्वारा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सकती है।

अजमेर संसदीय क्षेत्र
18 लाख 76 हजार 346 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
अजमेर, 27 अप्रेल। लोकसभा आम चुनाव के तहत अजमेर संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 76 हजार 346 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र में कुल 18 लाख 58 हजार 461 सामान्य मतदाता हैं। जबकि 14 हजार 345 दिव्यांग, 10 एनआरआई तथा 3 हजार 530 सर्विस मतदाता है। उन्होंने बताया कि सामान्य मतदाताओं में 9 लाख 44 हजार 976 पुरूष तथा 9 लाख 13 हजार 473 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार दिव्यांगों में 9 हजार 258 पुरूष तथा 5 हजार 87 महिला है। एनआरआई में 6 पुरूष व 4 महिला है। सर्विस वोटर्स में 3 हजार 410 पुरूष तथा 120 महिला मतदाता है तथा 12 अन्य मतदाता है।

18 लाख 58 हजार 461 सामान्य मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़ में 2 लाख 66 हजार 540, पुष्कर में 2 लाख 32 हजार 339, अजमेर उत्तर में 2 लाख 3 हजार 209, अजमेर दक्षिण में 2 लाख 5 हजार 153, नसीराबाद में 2 लाख 16 हजार 710, मसूदा में 2 लाख 57 हजार 434, केकड़ी में 2 लाख 44 हजार 560 तथा दूदू में 2 लाख 32 हजार 496 सामान्य मतदाता है।
उन्होंने बताया कि किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 36 हजार 553 पुरूष, एक लाख 29 हजार 987 महिला मतदाता है। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 18 हजार 184 पुरूष, एक लाख 14 हजार 153 महिला तथा 2 अन्य मतदाता है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 2 हजार 434 पुरूष, एक लाख 768 महिला तथा 7 अन्य मतदाता है। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 2 हजार 918 पुरूष, एक लाख 2 हजार 235 महिला मतदाता है। नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 9 हजार 982 पुरूष, एक लाख 6 हजार 727 महिला तथा एक अन्य मतदाता है। मसूदा विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 30 हजार 963 पुरूष, एक लाख 26 हजार 469 महिला तथा 2 अन्य मतदाता है। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 23 हजार 558 पुरूष, एक लाख 21 हजार 22 महिला मतदाता है। इसी प्रकार दूदू विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 20 हजार 384 पुरूष तथा एक लाख 12 हजार 112 महिला मतदाता है।

14 हजार 345 दिव्यांग मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि दिव्यांग मतदाताओं में किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक हजार 511 पुरूष, 767 महिला मतदाता है। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में एक हजार 664 पुरूष, 766 महिला मतदाता है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 276 पुरूष, 155 महिला मतदाता है। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 624 पुरूष, 384 महिला मतदाता है। नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में एक हजार 806 पुरूष, एक हजार 269 महिला मतदाता है। मसूदा विधानसभा क्षेत्र में एक हजार 201 पुरूष, 722 महिला मतदाता है। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में एक हजार 468 पुरूष, 696 महिला मतदाता है। इसी प्रकार दूदू विधानसभा क्षेत्र में 708 पुरूष तथा 328 महिला मतदाता है।

3 हजार 530 सर्विस मतदाता
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सर्विस मतदाताओं में किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 696 पुरूष, 18 महिला मतदाता है। पुष्कर विधानसभा क्षेत्र में 735 पुरूष, 14 महिला मतदाता है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 249 पुरूष, 20 महिला मतदाता है। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 170 पुरूष, 28 महिला मतदाता है। नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में 404 पुरूष, 5 महिला मतदाता है। मसूदा विधानसभा क्षेत्र में 452 पुरूष, 8 महिला मतदाता है। केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 196 पुरूष, 12 महिला मतदाता है। इसी प्रकार दूदू विधानसभा क्षेत्र में 508 पुरूष तथा 17 महिला मतदाता है।

ब्यावर में 2 लाख 48 हजार 594 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
अजमेर जिले का ब्यावर विधानसभा क्षेत्र राजसमंद संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। यहा पर 284 मतदान बूथों को 2 लाख 48 हजार 594 मतदाता अपने मताधिकार का 29 अप्रेल को उपयोग करेंगे। इनमें एक लाख 24 हजार 356 पुरूष, एक लाख 22 हजार 53 महिला तथा अन्य 2 है। दिव्यांग एक हजार 444 मतदाताओं में 885 पुरूष तथा 559 महिलाएं है। ब्यावर क्षेत्र में सर्विस वोटर्स 715 पुरूष तथा 24 महिलाएं है।

मतदान व मतगणना के दिन रहेगा सूखा दिवस
अजमेर, 27 अप्रेल। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने लोकसभा चुनाव के मध्यनजर जिले में सूखा दिवस संबंधी आदेश जारी किए है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में 27 अप्रेल को शाम 6 बजे से 29 अप्रेल को मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित रहेगा। इसी प्रकार पुर्नमतदान की स्थिति में पुर्नमतदान की घोषणा से मतदान तिथि को पुर्नमतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केन्द्र के क्षेत्र में सूखा दिवस रहेगा। साथ ही मतगणना दिवस पर 23 मई को भी जिले में सूखा दिवस घोषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में कोई भी शिकायत जिला कलेक्ट्रेट स्थित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नम्बर 0145-2621021 पर की जा सकती है।

मतदान दलों की रवानगी कल
अजमेर, 27 जनवरी। लोकसभा चुनाव के अन्र्तगत जिले की आठो विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए रविवार को जिला मुख्यालय स्थित पोलोटेक्निक महाविद्यालय से अंतिम प्रशिक्षण के बाद मतदान दलों को रवानगी दी जाएगी। निर्वाचन विभाग ने चुनाव के संबंध में सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि मतदान दलों को दो सत्रों में तृतीय एवं अन्तिम प्रशिक्षण राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालय में दिया जाएगा। प्रशिक्षण पश्चात दल अपनी निर्धारित सामग्री प्राप्त कर अपने गन्तव्य स्थल की ओर प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम प्रशिक्षण सत्र प्रातः 7 बजे होगा। जिसमें किशनगढ़, मसूदा, ब्यावर एवं केकड़ी की ओर जाने वाले मतदान दलों को तथा द्वितीय सत्र प्रात 11 बजे से प्रारम्भ होगा। जिसमें अजमेर दक्षिण, अजमेर उत्तर, पुष्कर तथा नसीराबाद की ओर जाने वाले मतदान दलों को प्राशिक्षण दिया जाएगा।

आदर्श मतदान बूथ तैयार होंगे तीन
अजमेर/ब्यावर, 27 अप्रेल। मतदान दिवस के दिन विधानसभा क्षेत्र ब्यावर (103) में आदर्श मतदान केन्द्र बनाये जायेंगे यह जानकारी देते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारी (एस.डी.ओ.) ब्यावर, जसमीत सिंह संधू ने बताया कि स्वीप प्रकोष्ठ द्वारा ब्यावर शहर में आदर्श मतदान केन्द्र सेंट पॉल स्कूल ब्यावर पर आदर्श मतदान केन्द्र सेंट पॉल स्कूल ब्यावर की भाग संख्या 93 में मतदाताओं की सुविधा के लिए बैठक व्यवस्था, चिकित्सा/प्राथमिक उपचार व्यवस्था, शिशुओं के पालना गृह, पेयजल व्यवस्था, पुरूष एवं महिला शौचालय, पार्किंग, मतदाता सहायता केन्द्र, मतदाता फीड बैक, मतदाताओं के लिए वचन मतदाता का सेल्फी जोन बनाया जायेगा। पॉलिंग पार्टी हेतु मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं पीठसीन अधिकारी के लिए बूथ पर विशेष व्यवस्था की जायेगी। इसी तरह दूसरा मतदाता सखी बूथ ऎलक पन्नालाल स्कूल नसिया ब्यावर में मतदाता सखी बूथ तैयार किया जायेगा। जिसमें आदर्श मतदान की तरह सभी सुविधाऎं होंगी। इसी प्रकार तीसरा आदर्श दिव्यांग मतदान केन्द्र कृषि उपज मण्डी समिति सभाभवन भाग संख्या 95 ब्यावर में बनाया जायेगा। जिसमें दिव्यांगो के लिए विशेष तौर से व्हील चेयर दिव्यांग रथ एवं रेम्प तथा आदर्श मतदान बूथ की तरह सभी सुविधाऎं उपलब्ध होंगी।

दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान से पूर्व चुनाव आयोग ने गर्मी से बचने के लिए टोपियां, आईकोन कार्ड विद लैस वितरित किया जा चुका है तथा प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की सहायता के लिए स्काउट व गाइड, वोट गुरू एवं दिव्यांग, विशिष्ट योग्यजन एवं गर्भवती महिलाओं को मतदान बूथ तक लाने व ले जाने हेतु वाहन की सुविधा, छाया व पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया गया है।

error: Content is protected !!