सागर कॉलेज मे विद्यार्थी विदाई समारोह धूमधाम से मनाया

दिनाँक 27.4.2019 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल संस्था चाचियावास, अजमेर द्वारा विषेश षिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत सागर कॉलेज में बी.एड द्वित्तीय वर्श व डी.एड द्वित्तीय वर्श सत्र के विद्यार्थीयों का विदाई समारोह धूमधाम से मनाया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती क्षमा आर. कौषिक ने की और कार्यक्रम के विषिश्ट अतिथि श्रीमान राकेष जी कौषिक, श्रीमान अनुराग जी सक्सैना, श्रीमान नेमीचन्द जी, और श्रीमान भगवान सहाय षर्मा, राजविन्द्र कौर,पदमा चौहान आदि अतिथि उपस्थित हुए। क्षमा आर. कौषिक ने बच्चों को विषेश षिक्षा के अन्तर्गत कैसे अपना केरियर बनाये बताया। और सभी के उज्जवल भविश्य की कामना की । विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। सागर कॉलेज के कोर्स कोर्डिनेटर श्रीमान भगवान सहाय जी ने भी उद्धबोधन में विषेश षिक्षा को कैसे लोगों तक पहुचाए बताया और सभी के उज्जवल भविश्य कि कामना की।

कार्यक्रम के अन्त में सागर कॉलेज में स्टूडेन्ट आफ द ईयर अवार्ड दिया गया ।बी.एड द्वित्तीय वर्श में उशा कुमारी और राम कुमार को तथा डी. एड द्वित्तीय वर्श में मोनिका षर्मा और अंकित जोषी को यह अवार्ड दिया गया। विद्यार्थीयों ने इस कार्यक्रम में बहुत मनोरंजन किया और एक दूसरे को केक खिलाकर कार्यक्रम का समापन किया।

error: Content is protected !!