निद्रा व निद्रा संबंधी श्वास रोगों पर सेमिनार

अजमेर, 2 मई( )। इंडियन चेस्ट सोसायटी राजस्थान चैप्टर की ओर से शनिवार, 4 मई 2019 को अजमेर में निद्रा व निद्रा संबंधी श्वास रोगों पर जयपुर रोड स्थित होटल क्रास लेन में सेमिनार आयोजित होगी।
सेमिनार के संयोजक सचिव चेस्ट फाॅरम पल्मनोलाॅजिस्ट डाॅ प्रमोद दाधीच ने बताया कि सेमिनार शाम साढ़े आठ बजे से शुरू होगी। पहले सत्र के स्पीकर मनोरोग विशेषज्ञ डाॅ नवेंदु गौड़ होंगे। गौड़ स्लीप एवं हैल्थ विषय पर चर्चा करेंगे। इस सत्र की अध्यक्षता जेएलएन मेडिकल काॅलेज अजमेर के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डाॅ एस के अरोड़ा करेंगे। दूसरा सत्र पौने नौ बजे शुरू होगा, इस सत्र में मनोरोग चिकित्सक डाॅ अनिल चैधरी अनिद्रा की चुनौती विषय पर व्याख्यान देंगे। इस सत्र की अध्यक्षता जेएलएन मेडिकल काॅलेज के मनोरोग विभागाध्यक्ष डाॅ महेंद्र जैन करेंगे। रात्रि नौ बजे मित्तल हाॅस्पिटल के पल्मनोलाॅजिस्ट डाॅ प्रमोद दाधीच स्लीप एपनिया पर व्याख्यान देंगे। इसकी अध्यक्षता जेएलएन मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पिटल के श्वास रोग विशेषज्ञ वरिष्ठ प्रोफेसर डाॅ नीरज गुप्ता करेंगे। रात नौ बजकर बीस मिनट पर जयपुर के पल्मनोलाॅजिस्ट डाॅ रजनीश शर्मा पीएसजी इंटरप्रिटेशन एंड लिमिटेशन विषय पर विचार रखेंगे तथा दिल्ली के स्लीप क्लिनिकल हैड डाॅ सुशांत खुराणा मैनेजमेंट आॅफ ओएसए विषय पर व्याख्यान देंगे। इस सत्र की अध्यक्षता जेएलएन हाॅस्पिटल के डाॅ रमाकांत दीक्षित करेंगे।
डाॅ प्रमोद दाधीच ने बताया कि सेमिनार का उद्देश्य चिकित्सकों को नींद व स्वास्थ्य में संबंध, खर्राटे व स्लीप एपनिया जैसे रोगों के बारे में जागरूक करना है क्यों कि एक जागरूक चिकित्सक रोग की पहचान शुरुआती स्टेज पर करले तो मरीज लाभांवित होता है। उन्होंने बताया कि स्लीप एपनिया एक जानलेवा रोग है जो कि प्रति 100 में से 2 से 4 प्रतिशत लोगों को होती है। मोटे लोगों में 20 से 40 प्रतिशत तक हो सकती है।

डाॅ प्रमोद दाधीच
(पल्मनोलाॅजिस्ट)
सचिव
चेस्ट फाॅरम, अजमेर

error: Content is protected !!