बाल विवाह पर रोकथाम के लिए तत्पर रहने के निर्देश

अजमेर, 01 मई। जिला मजिस्ट्रेट श्री विश्व मोहन शर्मा ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अजमेर जिले में 7 मई को अक्षय तृतीया एवं 18 मई को पीपल पूर्णिमा पर बाल विवाह पर रोकथाम के लिए पुख्ता निगरानी सुनिश्चित करें।
जिला मजिस्ट्रेट ने समस्त अधिकारियाें को निर्देशित किया कि बाल विवाह की रोकथाम के लिए ग्राम एवं तहसील स्तर पर पदस्थापित विभिन्न विभाग के कर्मचारियों / अधिकारियों (वृताधिकारी, थानाधिकारी, पटवारीगण, भू-अभिलेख निरीक्षकों, ग्राम पंचायत सचिवों, ग्राम सेवकों, कृषि पर्यवेक्षकों, महिला विकास प्राधिकरण तथा महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षा विभाग के अध्यापकों, नगर परिषद एवं पालिका के कर्मचारियों, जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों, सरपंचों तथा वार्ड पंचायतों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं आमजन को जानकारी कराते हुए जनजागृति उत्पन्न करने एवं बाल विवाह रोके जाने के लिए अपने स्तर से संबंंधित अधिकारियों / विभागों की तत्काल बैठक आयोजित करा, कार्ययोजना तैयार कर अपने -अपने क्षेत्र में बाल विवाह रोकथाम हेतु सभी आवश्यक प्रबंध करना सुनिश्चित करें।

खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान जुलाई 2019 से
अजमेर, 2 मई। प्रदेश में माह जुलाई 2019 से खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान आरम्भ किया जा रहा है, जिसमें 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को खसरा-रूबेला वैक्सीन का टीका दिया जायेगा।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रामलाल चौधरी ने बताया कि खसरा एक जानलेवा और संक्रामक रोग है, जो वाईरस से फैलता है व बच्चों मे असमय मृत्यु का एक मुख्य कारण है। गर्भवती महिलाओं में रूबेला रोग होने से जन्मजात रूबेला सिन्ड्रोंम हो सकता है, जिससे महिलाओ में बार-बार गर्भपात होना, गर्भ में पल रहे भ्रूण में जन्मजात विक्रति, अन्धापन, बेहरापन, हद्रयरोग, आदि बीमारी होती है। इन दोनों गम्भीर बीमारियों का कोई निश्चित ईलाज नहीं है एवं इनसे बचाव का खसरा-रूबेला टीकाकरण ही सबसे, सुरक्षित एवं सर्वश्रेष्ठ उपाय है।

उन्होंने बताया कि खसरा रोग को खत्म करने व रूबेला पर नियन्त्रण के लिए अभियान के अन्र्तगत खसरा-रूबेला (एम.आर) का एक टीका स्कूलाें (सरकारी,प्राईवेट,केन्द्रीय बोर्ड, संस्कृत स्कूल, मदरसा एवं मकतब, मॉ-वाडी स्कूल, प्ले स्कूल, बोर्डिंग स्कूल, आर्मी/पुलिस स्कूल, दिव्यांग स्कूल) सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रो, आउटरीच सत्र में लगाया जायेगा इसके अन्र्तगत अनेक गतिविधिया आयोजित की जायेगी। इस अभियान का उदेश्य निश्चित अवधि में पूरे राज्य में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को खसरा-रूबेला (एम.आर) का टीका लगाकर सुरक्षित करना है।सभी बच्चों को अभियान की अवधि में एम.आर कीे खुराक आवश्यक रूप से दी जानी है। चाहे उन्हे पूर्व में खसरा वैक्सीन/खसरा-रूबेला वैक्सीन की एक या दो खुराक दी जा चुकी है या पूर्व में रोग हो चुका है।
उन्हाेंने बताया कि कुपोषित बच्चों को भी यह टीका लगाया जाना है। क्योकि इस प्रकार के बच्चों में संक्रमण की सम्भावना ज्यादा होती है- हल्का बुखार, दस्त रोग या जुखाम जैसे लक्षण होने पर भी यह टीका दिया जा सकता है। अभियान के पहले चरण में सभी सरकारी, प्राईवेट, केन्द्रीय बोर्ड, संस्कृत स्कूल, मदरसा एवं मकतब, मॉ-वाडी स्कूल, प्ले स्कूल, बोर्डिंग स्कूल, रेल्वे स्कूल, कस्तूरबागांधी स्कूल, क्रेच, आर्मी/पुलिस स्कूल, द्विव्याग स्कूलों मे अध्ययनरत सभी बच्चों को एम आर का टीका लगाकर प्रतिरक्षित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि माह के चौथे सप्ताह में अांगनबाडी व अन्य जगह पर आउटरीच सत्र लगाकर स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगा तथा मोबाईल टीमों द्वारा भी उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों, ईट भट्टो, घुम्मन्तु जाति के बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगा। चार सप्ताह बाद स्वीप गतिविधि द्वारा पीएचसी/सीएचसी पर सत्र लगाकर छूटे हुए बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगा। स्कूल में लगने वाले टीकाकरण सत्र स्कूल के समय के अनुसार लगाये जायेगें तथा प्रयास रहेगा की स्कूल के सभी लक्षित बच्चों का टीकाकरण एक दिन में ही पूर्ण कर लिया जाये।

डीएलसीसी समिति की बैठक 13 को
अजमेर, 02 मई। जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक 13 मई को सांय 4 बजे जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। यह जानकारी अग्रणी जिला प्रबंधक श्री एस.एस.रावत ने दी।

आंगनवाडी केन्द्रों का समय बदला
अजमेर, 02 मई। अत्यधिक गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए समस्त आंगनवाडी केन्द्रो का समय अब प्रातः 7 बजे से प्रातः 10 बजे तक किया गया है। इसी अवधि में नाश्ता एवं गरम पूरक पोषाहार सहित समस्त गतिविधियां नियमित रूप से संचालित की जायगी।
समेकित बाल विकास सेवाएं निदेशक ने उक्त आदेश जारी कर बताया कि यह समय परिवर्तन आगामी 30 जून तक प्रभावी रहेगा। आंगनवाडी कार्यकर्ता प्रातः 10 बजे उपरान्त गृह सम्पर्क का कार्य करेगी।

error: Content is protected !!