एनटीपीसी लि. द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

छीजत में कमी लाने एवं राजस्व में बढ़ोतरी हेतु प्रशिक्षण
अजमेर, 3 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी.एस. की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन सभागार में एनटीपीसी लि. द्वारा संचालित टी एण्ड डी लोसेज में कमी लाने, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला का शुक्रवार 3 मई को आयोजन किया गया।
कार्यशाला में अधीक्षण/अधिशाषी/ सहायक अभियंताओं एवं लेखाधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यशाला के दौरान विद्युत छीजत में कमी लाने एवं राजस्व में बढ़ोतरी करने के विभिन्न उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं उनके कार्यान्वयन हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एनटीपीसी लि. के मुख्य प्रबंधक श्री आशीष कुण्डू एवं देहली ट्रांस्को के उप महा प्रबंधक श्री हितेश कुमार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर निगम के निदेशक (वित्त) श्री एसएम माथुर, कार्यवाहक संभागीय मुख्य अभियंता (अजमेर जोन) श्री एन. एस. निर्वाण, अति. मुख्य अभियंता श्री के. एस. सिसोदिया सहित लगभग 30 प्रतिभागी भी उपस्थित रहे।
—000—
राजस्व वसूली पूर्ण नहीं करने पर दिए गए आरोप पत्रा
अजमेर, 3 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. के प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी के निर्देशानुसार निगम के सचिव (प्रशासन) श्री एन. एल. राठी ने लेखाधिकारी, सहायक लेखाधिकारी एवं सहायक राजस्व अधिकारियों को राजस्व वसूली में पिछडनें के कारण आरोप पत्रा दिए।
प्रबंध निदेशक ने निर्देश देते हुए कहा कि कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उन्हें दिए गए लक्ष्यों को यथासंभव समय पर पूर्ण करें अन्यथा उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
सचिव (प्रशासन) ने बताया कि शुक्रवार 3 मई को अजमेर डिस्कॉम के अधीन आने वाले कार्यालयों के 2 वृत्तों एवं 20 उपखण्ड़ों के अधिकारियों को वित्तीय वर्ष 2017-18 के मुकाबले वित्तीय वर्ष 2018-19 में राजस्व वसूली शत-प्रतिशत नहीं करने के कारण आरोप पत्रा दिए गए, जिनमें बांसवाड़ा एवं नागौर वृत्त के लेखाधिकारियों/सहायक लेखाधिकारियों को आरोप पत्रा दिए। साथ ही 20 उपखण्ड जिनमें बांसवाड़ा के आनन्दपुरी, बागीदौरा, कुशलगढ़, प्रतापगढ़ वृत्त के अरनोद, पीपलखूंट, नागौर वृत्त के कुचामन, डेगाना, रियांबड़ी, मौलासर, जायल, लाडनंू, डीडवाना, परबतसर, उदयपुर वृत्त के सराड़ा, वल्लभनगर, झाड़ोल, भीण्डर, चित्तौड़गढ वृत्त के कपासन, बस्सी, राशमी के सहायक अभियंता कार्यालयों के सहायक राजस्व अधिकारियों को भी शत-प्रतिशत राजस्व वसूली नहीं करने एवं अपने कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी से नहीं करने के कारण आरोप पत्रा दिए गए।

error: Content is protected !!