मॉडल प्रशिक्षण का आयोजन

दिनांक 04 अप्रैल 2019 शनिवार अजमेर राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान अजमेर द्वारा 2 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमे राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के द्वारा विभिन गाँवों में बालिकाओ के लिए संचालित पाठशाला जिसमे बालिकाओ के लिए गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा दी जाती है इसमें अध्यापन कराने वाली अध्यापिकाओ के लिए ज्ञानवर्धक मॉडल व बालिकाओ की शिक्षा को आसानी से सिखाने व समझाने के लिए शिक्षक अधिगम सामग्री(Teacher Learning Material) बनाने के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया
इस कार्यक्रम में संदर्भ प्रशिक्षण दीपक शर्मा ने पर्यावरण, सामजिक ,तकनीकी, जल संरक्षण,विज्ञान संबंधी मॉडल एटीएम,पवन चक्की आदर्श गाँव व अन्य मॉडल तैयार कराये गये व शिक्षक अधिगम सामग्री(Teacher Learning Material) के अतेर्गत वर्ण झरोखा,मात्रा खिड़की,मात्र चक्र बनाये गये साथ ही सभी अध्यापिकाओ का लाइफ स्किल प्रशिक्षण भी कराया गया इस 2 दिवसीय प्रशिक्षण में विभिन गाँवों में संस्था द्वारा संचालित पाठशालाओ की 7 शिक्षकों ने भाग लिया यह कार्यक्रम पाठशाला संचालित गाँवों 1 महीने तक आयोजित किया जायेगा जिसमे सभी बालिकाए पर्यावरण, सामजिक ,तकनीकी, जल संरक्षण,विज्ञान संबंधी मॉडल बनाएगी व कार्यक्रम के अंत में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा जिसमे सभी पाठशालाओ की बालिकाए अपने ज्ञानवर्धक मॉडल का प्रदर्शन करेगी व विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा
राजस्थान समग्र कल्याण संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ एस एन शर्मा(दीपक) के अनुसार संस्थान द्वारा प्रशिक्षण का आयोजन करने का उद्देश्य है कि सभी पर्यावरण, सामजिक ,तकनीकी, जल संरक्षण संबंधी ज्ञानवर्धक मॉडल की सही जानकारी प्राप्त हो साथ ही शिक्षक अधिगम सामग्री(Teacher Learning Material) के द्वारा बालिकाओ की शिक्षा को सरल तरीके से समझाया जाये
इस कार्येक्रम में पाठशाला अध्यापिका नीतू सुनीता अनीता नेहा यशोदा लक्ष्मी शोभा व कार्यकर्ता प्रशांत,यश का योगदान सहरानीय रहा

error: Content is protected !!