अजमेर 08 मई 2019 बुधवार। जिले की महिला बास्केटबॉल प्रतिभाओं को उभरने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे ममता गर्ग स्मृति बास्केटबॉल प्रतियोगिता लगातार दूसरी बार सोफिया स्कूल ने जीत ली। सोफ़िया की हर्षिता शर्मा को को प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का अवार्ड दिया गया।
प्रतियोगिता के अध्यक्ष उमेश गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय बाॅस्केटबाॅल खिलाड़ी ममता गर्ग के जन्मदिवस पर उनकी स्मृति में आयोजित बारहवें बाॅस्केटबाॅल टूर्नामेन्ट के फाइनल में सोफिया स्कूल ने सेंट मेरीज कॉन्वेंट स्कूल को 52-15 से हराकर लगातार दूसरी बार चल वैजयंती अपने नाम कर ली।
बुधवार को सुबह हुए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सेंट मेरीज कॉन्वेंट स्कूल ने सावित्री स्कूल को 30-14 से पराजित किया, जबकि सोफिया स्कूल ने ख्वाजा मॉडल स्कूल 39-04 से पराजित किया।
समापन समारोह मुख्य अतिथि भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा थे। अध्यक्षता धर्मेंद्र गहलोत ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी जोरावर सिंह, परमजीत सिंह और राष्ट्रीय खिलाडी जगमोहन चड्ढा, अजमेर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष धर्मेश जैन, नगर परिषद के पूर्व सभापति सुरेंद्र सिंह शेखावत, अग्रवाल पाठशाला सभा के अध्यक्ष शंकर लाल बंसल और सचिव गोपाल गोयल, वरिष्ठ समाजसेवी रमेश चंद्र अग्रवाल, अग्रसेन स्कूल की प्राचार्य श्रीमती मीना शर्मा, संस्कृति द स्कूल के निदेशक सीताराम गोयल, शिवशंकर फतेहपुरिया, गोपाल गोयल कांचवाले, रवि गर्ग, शांति ओझा, सहित शहर के गणमान्य नागरिक रहे । समारोह में कपिल कनोडिया, महिपाल सिंह, एच. पी. वर्मा, राजेंद्र मित्तल, के. जी. गोयल, राजेंद्र अग्रवाल, जगदीश ऐरन, आयुष कनोडिया, रोहित कनोडिया, आयोजन सचिव कृष्णा वर्मा, सह-सचिव अनीता सिंहल,शर्मा, सरला शर्मा, शालू शर्मा, सुनीता शर्मा, राज वर्मा, स्नेहलता दोसाया और संध्या जिंदल विशेष रूप से उपस्थित रहे। मैच रेफरी करुण कच्छावा, लोकेश मीणा, अरुण सिंह राठौड़ और निशांत डोई थे। प्रतियोगिता के सुचारु आयोजन में सहयोग के लिए कृष्णा वर्मा और अनीता सिंहल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता के अध्यक्ष उमेश गर्ग ने बताया कि बुधवार को प्रातःकालीन सत्र की मुख्य अतिथि पूर्व जिला प्रमुख पुखराज पहाड़िया रहे जबकि अध्यक्षता विमल गर्ग ने की। श्रीमती मनोरमा बंसल और रमेश तापड़िया विशिष्ट अतिथि रहे।
ममता गर्ग की साथी पूर्व राष्ट्रीय खिलाडियों के बीच एक प्रदर्शन मैच भी खेला गया। ममता गर्ग की साथी रहीं ये खिलाडी देश के विभिन्न भागों से इस आयोजन में भाग लेने अजमेर आयी थीं।