फैनी तूफान के कारण पूर्व तटीय रेलवे द्वारा पुरी-अजमेर-पुरी एक्सप्रेस रेलसेवा का रद्दीकरण किया गया है।
पुरी से दिनांक 09.05.19 को रवाना होने वाली गाडी सं. 18421 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस को रद्द किया गया है | इसी प्रकार अजमेर से दिनांक 14.05.19 को रवाना होने वाली गाडी सं. 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है|
वरि.जनसंपर्क निरीक्षक,अजमेर