अजमेर 20 मई। सिन्धुपति महाराजा द्ाहरसेन विकास व समारोह समिति एवं भारतीय सिन्धु सभा अजमेर के संयुक्त तत्वावधान में महाराजा दाहरसेन के 1307वें बलिदान वर्ष के अवसर पर महाराजा दाहरसेन व लाडी बाई की विरांगना पुत्रीयां सूर्य कुमारी एवं परिमाल युद्ध के मैदान में अरब सैनिकों से सामना करते हुए चित्र पर रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन अजमेर शहर में चल रहे 10 सिन्धी बाल संस्कार शिविर व समर कैम्पों में आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में चल रहे प्रथम शिविर में 156 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में दो वर्ग रखे गये है जिसमें पहले वर्ग में प्रथम कक्षा से 5वीं कक्षा तक व दूसरे वर्ग में कक्षा 6 से 10वीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पूरे शिविरों में इस प्रतियोगिता में 1100 से अधिक छात्र-छात्राएं भाग लेगें।
प्रतियोगिताओं में प्रत्येक शिविरों के प्रथम, द्वितीयव तृतीय विजेताओं को आगामी 16 जून 2019 को सिन्धुपति महाराजा दाहरसेन स्मारक पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। यह कार्यक्रम अजमेर विकास प्राधिकरण, नगर निगम, सिन्धु शोधपीठ व पर्यटन विभाग के सहयोग से आयोजित किया जाता है।
कार्यक्रम में विद्यालय की रूकमणी वतवाणी, भारती बच्चाणी, रमेश गागनाणी, सुनीता भागचंदाणी, नरेन्द्र सोनी, दुर्गेश सोनी, जयकिशन हिरवाणी सहित समारोह समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
समन्वयक
मो. 9413135031