अजमेर, 30 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम लि. द्वारा चालू वित्तीय वर्ष के अप्रेल माह में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत घरेलू एवं अघरेलू श्रेणी के कुल 20 हजार 967 कनेक्शन जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं को लाभान्वित किया गया है, जिसमें सर्वाधिक घरेलू श्रेणी के 19 हजार 381 एवं अघरेलू श्रेणी के एक हजार 586 विद्युत कनेक्शन है।
घरेलू कनेक्शन –
प्रबंध निदेशक श्री वी.एस. भाटी ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के अप्रेल माह में कुल 19 हजार 381 घरेलू कनेक्शन जारी कर विद्युत उपभोक्ताओं के घरों को रोशन किया है। जारी किए गए घरेलू कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन उदयपुर सर्किल में 5012 है जबकि प्रतापगढ़ सर्किल में 2437, झंुझुनूं में 1767, डूंगरपुर में 1743, नागौर एवं सीकर में 1547-1547, भीलवाड़ा में 1257, अजमेर शहर में 993, बांसवाड़ा में 909, अजमेर जिला सर्किल में 879, चितौड़गढ़ में 795 तथा राजसमंद में 495 घरेलू कनेक्शन जारी किए गए है।
अघरेलू कनेक्शन –
चालू वित्तीय वर्ष के अप्रेल माह में कुल 1586 अघरेलू कनेक्शन जारी किए गए। जारी किए गए अघरेलू कनेक्शनों में सर्वाधिक कनेक्शन सीकर सर्किल में 240 जारी किए गए है जबकि उदयपुर में 230, झंुझुनूं में 215, भीलवाड़ा में 180, नागौर में 156, अजमेर जिला सर्किल में 155, अजमेर शहर में 122, चितौड़गढ़ में 89, राजसमंद में 77, डूंगरपुर में 68, बांसवाड़ा में 42 तथा प्रतापगढ़ सर्किल में 12 अघरेलू कनेक्शन जारी किए गए है।
—000—
निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक एक जून को
अजमेर, 30 मई। अजमेर विद्युत वितरण निगम के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक शनिवार एक जून, 2019 को प्रातः 11.00 बजे डिस्कॉम प्रबंध निदेशक श्री वी. एस. भाटी की अध्यक्षता में पंचशील स्थित मुख्यालय भवन के सभागार में होगी।
बैठक में टी एण्ड डी लोसेज, एटी एण्ड सी लोसेज, कृषि कनेक्शन, घरेलू कनेक्शन, स्ट्रीट लाईट एवं पीएचईड़ी कनेक्शन, औसत बिलिंग, बंद एवं खराब मीटर, राजस्व वसूली, सतर्कता जांच समीक्षा, कन्ज्यूमर टैगिंग, एनर्जी ऑडिट, सम्पर्क पोर्टल सहित जनसुनवाई शिविर/ऊर्जा मंत्राी/विधायक/सांसद स्तर पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण एवं दर्ज प्रकरणों की स्थिति सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा की जाएगी।