अजमेर, 30 मई । पवित्र माह रमजान का आखिरी जुम्मा कल मनाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए ख्वाजा साहब के गद्दीनशीन एस. एफ. हसन चिश्ती ने बताया कि इस अवसर पर जुम्मे की अजान पौने एक बजे, डेढ़ बजे कुतबा, पौने दो बजे जमात दरगाह की जामा मस्जिद में होगी। चिश्ती ने बताया कि साल में एक बार रमजान माह के आखिरी सप्ताह में यह जुम्मा होता है जिसको मुस्लिम समाज के लोग नम ऑखों में पढ़ते हुए जुम्मे की विदाई करते है। ऐसी मान्यता है कि इस नमाज के दौरान जो भी दुआ करते हुए वो कबूल होती है।