पूज्य पार ब्रह्मदेव का वार्षिकोत्सव संपन्न

लाखन कोटड़ी स्थित प्राचीन पारब्रह्म देव मंदिर में सात दिवसीय मेले का समापन आज पल्लव के पास हुआ महंत हरीश पुरी गोस्वामी ने बताया कि छड़ी साहब की शोभायात्रा में जगह-जगह पर प्रेमियों द्वारा स्वागत किया गया अजमेर के मशहूर गायक घनश्याम भगत और पार्टी द्वारा रंगारंग भक्ति संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिससे अंतर्गत सभी भक्त भावविभोर होकर नाचने झूमने लगे पंचमुखी बालाजी, कृष्ण रास लीला, शिव तांडव, साईं बाबा की पालकी इत्यादि झांकियों का आयोजन भी किया गया आज सुबह 10 बजे पल्लव के साथ छड़ी साहब को पुनः मंदिर में स्थापित कर मेले का समापन किया गया इस अवसर पर भंडारे साहब का आयोजन किया गया स्थानीय पार्षद राजू साहू, वंदना नर्वाल, अनिल नरवाल, जयकिशन परवानी, तुलसीदास सोनी, चंद्र पठान, डॉक्टर प्रीतवाणी इत्यादि सभी का सेवाओं में सहयोग रहा

error: Content is protected !!