स्व. राजेष पायलट की पुण्यतिथि पर किया नमन

आज दिनांक 11 जून 2019- सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय एन.एस.यू.आई. छात्रसंघ अध्यक्ष अब्दुल फरहान खान के नेतृत्व में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्रांगण में पूर्व केन्द्रीय मंत्री व किसान नेता स्व. राजेष पायलट जी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया।
छात्रसंघ अध्यक्ष अब्दुल फरहान खान ने बताया कि राजेष पायलट जी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के दिग्गज नेता थे साथ ही वह वायुसेना के जाबाज पायलट रहे। वर्ष 1980 के लोकसभा चुनाव मे उन्होने वायुसेना छोड़ कर लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया और राजस्थान के दौसा लोकसभा निवार्चन क्षेत्र में कई बार सांसद रहे। इस पद पर रहते हुए इन्होने हमेषा किसानो के दुख दर्द को समझा व किसानो के हित में व उनके उत्थान में ऐतिहासिक कदम उठाये जिसे भारतवर्ष आज भी उनको याद करता है। इसी के चलते आज सभी एन.एस.यू.आई. छात्रों ने महाविद्यालय में प्रांगण में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके नक्षे कदम पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान मुख्य रूप से अध्यक्ष अब्दुल फरहान खान, डा. सुनील लारा, कैफ खान, आषीष भारद्वाज, रामअवतार गुर्जर, मोहित शर्मा, लक्ष्मण चांवला, सूरज कलौसिया, चेतन जागिड़, अरबाज खान, करण, गुलाब, सुनील गुर्जर, अमित मीणा, राजा मीणा, अषोक गुर्जर, दिनेष गुर्जर सहित एन.एस.यू.आई. पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!