अजयमेरु लेडीज़ सोशल सोसाइटी ने किये 82 यूनिट रक्तदान

अजमेर, 14 जून ।
अजयमेरू लेडीज़ सोशल सोसायटी के वार्षिकोत्सव -2019 के दूसरे चरण में सोसायटी एवं ब्लड बैंक के तत्वावधान मे रक्तदान षिविर का आयोजन किया गया। इसमे 82 यूनिट रक्तदान किये गये।
सोसायटी की अध्यक्ष दिषा प्रकाष किषनानी ने बताया कि इस रक्तदान षिविर मे प्रत्येक रक्तदाता को नाष्ता कराया गया, जूस व कॉफी पिलाई गयी। रक्त दान का सर्टिफिकेट भी दिया गया। प्रत्येक रक्तदाता की खून की जाँच निःषुल्क की गई, हीमोग्लाबीन व रक्त ग्रुप बताया गया।
सोसायटी की सचिव नंदिता रवि चौहान ने बताया कि सोसायटी की सदस्य निशिता देवनानी, रानी गोयल, गीत तुलसियानी, रश्मि गर्ग, सारिका शर्मा, श्रीतमा जैन, वंदना जैन, रोमा जैन, कुलवंत कौर, अर्पिता अग्रवाल, मुस्कान शर्मा, मेघा शर्मा, प्रतिमा शर्मा, प्रिया मिश्रा, रजनी खंडेलवाल, स्वाति भगतानी, कुसुम आर्य, आशु शर्मा, मंजू जैन, नीरू जैन, कंचन खटवानी, बीना लालवानी, अदिति अग्रवाल, कला आसवानी, ममता चौहान, ममता शुक्ला, नीलम हावा, मोनिका चेनानी व रीना जैन ने इस रक्तदान षिविर मे साथ देकर वार्शिकोत्सव के दूसरे चरण को भी सफल बनाया।
प्र्रिया मिश्रा ने बताया कि इस बार सभी प्रेस के पत्रकार व प्रेस फोटोग्राफर भाईयों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया व रजनी खण्डेलवाल ने बताया कि डॉ.बी.एल. मीणा, डॉ. नसीम अख्तर, श्री ईष्वर पारवानी व ब्लड बैंक के स्टॉफ ने इस रक्तदान षिविर मे भरपूर सहयोग दिया। कुलवन्त कौर ने सभी का आभार प्रकट किया।

दिषा प्रकाष किषनानी

error: Content is protected !!