Ramgopal goyalसाहित्यिक संस्था अन्तर्भारती साहित्य एवं कला परिषद अजमेर के संस्थापक स्व .श्री रामगोपाल जी गोयल की नवीं पुण्य तिथि एवं फादर्स डे अवसर पर दिनांक 16 जून 2019 रविवार को प्रात: 10: 30 बजे अजयमेरू प्रेस क्लब भवन पैट्रोल पम्प के पीछे वैशाली नगर अजमेर में काव्य गोष्ठी का आयोजन कियाजाएगा। इस काव्य गोष्ठी की अध्क्षता नाट्य वृंद के निदेशक श्री उमेश कुमार जी चौरसिया करेंगे । मुख्य अतिथि श्रमजीवी महाविद्यालय के प्राचार्य श्री अनंत भटनागर तथा विशिष्ष्ट अतिथि अजयमेरु प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री सुरेश कासलीवाल जी होंगे । संचालन बाल साहित्यकार श्री गोविन्द जी भारद्वाज करेंगे ।जिस में नगर के सभी वरिष्ठ एवं युवा साहित्यकार सादर आमन्त्रित हैं।