सिंधी युवा संघ, अजमेर की दाहिर युवा शौर्य यात्रा

दिनांक 16 जून 2019, रविवार को सिंधी युवा संघ, अजमेर() द्वारा युवा बलिदानी महाराजा दाहिरसेन के 1307वें बलिदान दिवस के अवसर पर दाहिर युवा शौर्य यात्रा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सर्व समाज के बहुसंख्यक युवा शामिल होंगे। यह यात्रा प्रातः 8 बजे अमर शहीद हेमू कालाणी चौक से शुरू होकर एक वाहन रैली के रूप में हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित सिंधुपति महाराजा दाहिरसेन समारक पहुंचेगी जहाँ देशभक्ति कार्यक्रमों के साथ महाराजा दाहिरसेन को माला व पुष्प अर्पित कर नमन किया जायेगा। यात्रा के मार्ग में युवा देशभक्ति नारों व जोशीले गीतों के साथ झूमते हुए आगे बढ़ेंगे। कार्यक्रम का समापन दाहिर वंदना के साथ किया जायेगा। इस यात्रा की समस्त तैयारियाँ पूर्ण हो चुकी हैं तथा यात्रा के लिए अजमेर शहर के विभिन्न इलाकों के अनेकों युवाओं का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य महाराजा दाहिरसेन के जीवन तथा देशभक्ति को आज के युवाओं तक पहुंचाकर उन्हें प्रेरित करना है। इस यात्रा में अजमेर शहर के विभिन्न इलाकों से अनेकों युवा शामिल होंगे।

हितेश मंगलानी
मीडिया प्रभारी
सिंधी युवा संघ, अजमेर(SYSA)
9085334800(Mobile)

error: Content is protected !!