सी. ए. विद्यार्थीयों ने जाना सम्मिलित षिक्षा कार्यक्रम

दिनांक 03 जुलाई 2019 अजमेर, मीनू स्कूल चाचियावास मे विद्यालय का स्थापना दिवस व प्रवेषोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि भारत भूशण बंसल (सी.ए.) दिव्या सोमानी (कोशाध्यक्ष आई.सी.ए.आई.) हीना गोयल (आई.टी.टेªंिनंग) महेन्द्र सिंह (सैकेण्डरी स्कूल, चाचियावास) मुकेष जैन (कार्यालय अधीक्षक) क्षमा आर. कौषिक (सचिव एवं मुख्य कार्यकारी) राकेष कुमार कौषिक (संस्था निदेषक) तरूण षर्मा (संस्था अतिरिक्त निदेषक) आदि द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया । संस्था निदेषक ने जानकारी देते हुए बताया की सी.ए. डे के अन्तर्गत भावी सी.ए. विद्यार्थीयो ने दिव्यांग बच्चों के साथ संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों व षिक्षण-प्रषिक्षण और पुनर्वास के बारे मे सम्मिलित षिक्षा केन्द्र का भ्रमण कर सम्मिलित षिक्षा सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की व विद्यालय स्थापना दिवस के उपलक्ष मे आयोजित संास्कृतिक कार्यक्रमों मे दिव्यांग बच्चों के संग सामूहिक नृत्य प्रस्तुति दी गई । कमलेष थारवानी और मिनाक्षी केवलरमानी ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया । मुख्य अतिथि श्री बंसल ने उद्बोधन के दौरान बताया की भावी सी.ए. विद्यार्थीयों ने दिव्यांग बच्चों के संग समय बिताकर एक मानवता का अनूठा रिष्ता स्थापित किया है । दिव्यांग बच्चों की चुनौतियों को समझकर संकल्प लिया है कि अपने जीवन मे दिव्यांग व्यक्तियों के प्रति सहयोग व समानता का भाव रखेंगे और जीवन मे साथ लेकर आगे बढेंगे । संस्था सचिव व मुख्य कार्यकारी द्वारा सी.ए. विद्यार्थीयो व अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन ईष्वर षर्मा द्वारा किया गया । सी.ए. विद्यार्थीयो ने दिव्यांग बच्चों को खिलौने व अल्पाहार भेंट कर और केक काट कर विद्यालय स्थापना दिवस व प्रवेषोत्सव की खुषियां बांटी ।

error: Content is protected !!