*80 पुरस्करो के साथ शेष सभी को श्योर गिफ्ट*
———–
मदनगंज-किशनगढ़। रोशन भारत अपने 10वें वर्ष में प्रवेश करने के साथ ही पाठकों के लिए एक शानदार इनामी योजना लेकर आया है। जिसमें लक्की ड्रॉ के द्वारा 80 पुरस्कारों का वितरण किया जाएगा। साथ ही शेष सभी प्रतिभागियों को एक निश्चित उपहार भी दिया जाएगा। योजना के शुरू होने के साथ ही पहला कूपन 1 जुलाई 19 के अंक में फ्रंट पेज पर प्रकाशित कर दिया गया है। शेष कूपन आगे के अंकों में नियमित प्रकाशित होंगे। जिन्हें सभी को काट कर संभालकर रखने होंगे।
*ये है पुरस्कार*
योजना के तहत नीलकमल इलेक्ट्रोनिक्स की ओर से वॉशिंग मशीन, आदिनाथ मोबाइल की ओर से मोबाइल फोन, कंचन फर्नीशिंग की ओर से स्लीपवैल कम्पनी का गद्दे का जोड़ा, मनीष गैस एजेंसी की ओर से सूर्या कम्पनी का 3 बर्नर का गैस चूल्हा, सिटी फर्नीचर की ओर से कम्प्यूटर टेबल, रामसहाय प्रजापति-खुशी मार्बल की ओर से मिक्सर ग्राइंडर, श्री केशव स्वीट्स एण्ड नमकीन पुरानी मिल चौराहा की ओर से प्रेस्टिज कम्पनी का रोटी मेकर व सेण्डविच टोस्टर ग्रील, असलम पठान की ओर से 5 विजेताओं को ओरपेट कम्पनी का हैण्ड ब्लेंडर, आर्य मोबाइल एसेसरीज की ओर से 5 विजेताओं को मोबिला कंपनी के हैडफोन, डॉ वसीम मंसूरी-राजस्थान डेंटल क्लीनिक की ओर से 5 विजेताओं को बजाज कम्पनी की इलेक्ट्रीक प्रेस, श्री नाकोड़ा स्टोनेक्स-ई 18 मार्बल मण्डी की ओर से 5 विजेताओं को मार्बल हैण्डीक्राफ्ट से निर्मित लड्डू गोपाल जी का झूला, मदनगंज ट्यूर एण्ड ट्रेवल्स आइडिया शोरूम स्वर्णगंगा के सामने की ओर से 27 विजेताओं को स्टोरेज कंटेनर्स (4 पीस सेट), कासट एंटरप्राइजेज की ओर से 25 विजेताओं को फेना इम्पेक्ट वाश 1 KG डिटर्जेन्ट पाउडर,
तथा गर्ग ट्यूर एण्ड ट्रेवल्स-पुराने रेलवे स्टेशन रोड एवं कंचन फर्नीशिंग की ओर से शेष प्रतिभागियों को प्रत्येक को एक निश्चित उपहार दिया जाएगा।
*कैसे मिलेंगे इनाम*
योजना के तहत अखबार में जुलाई से अक्टूबर तक कुल 8 कूपन प्रकाशित किए जाएंगे, जिन्हें काटकर संभालकर रखना होगा और अंत में एक फार्मेट में मांगे गए कूपनों को चिपका कर तय स्थानों पर जमा कराना होगा। ‘जीतो इनाम’ योजना के तहत मुख्य 80 पुरस्कार के विजेताओं को रोशन भारत अखबार का ग्राहक होना आवश्यक होगा। फार्मेट में रोशन भारत ग्राहक बनने पर मिलने वाली रसीद संख्या अथवा रसीद पर अंकित नाम को लिखना होगा।
*अधिक जानकारी के लिये 9214687706 पर सम्पर्क किया जा सकता है।*
Vikas Chhabra
Chief Editor
ROSHAN BHARAT
Post Box No. 1, Behind Bus Stand, Chhabra Colony,
Madanganj-Kishangarh, Distt-Ajmer (Raj.)
Mobile: 92146 87706
Telefax : 01463-246057
epaper : www.roshanbharat.in
www.facebook.com/roshanbharat
www.twitter.com/vikaschhabra5