केकड़ी 6 जुलाई। जिलेभर के कई सरकारी विद्यालयों में खिलौना बैंक की सौगात दे चुके अन्त्योदय खिलौना बैंक मुम्बई के संस्थापक महेन्द्र मेहता का अजमेर पहुंचने पर अन्त्योदय टीम अजमेर द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आनन्दी लाल वैष्णव ने राजस्थानी परम्परा के अनुसार भामाशाह मेहता दम्पति को साफा व माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया व सरकारी विद्यालयों के गरीब बच्चों के लिए उनके द्वारा देशभर में चलाए जा रहे अनूठे प्रोजेक्ट खिलौना बैंक के लिए उनकी सराहना की। वही राजकीय पायलेट उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी की प्रधानाचार्या गायत्री भारद्वाज ने उन्हें स्मृति चिह्न भेंट किया।
शिक्षक आनन्द सिंह चारण ने मेहता दम्पत्ति के सम्मान में स्वरचित पंक्तिया प्रस्तुत की। तत्पश्चात अन्त्योदय संस्था से जुड़े शिक्षक दिनेश वैष्णव ने खिलौना बैंक के लिए सहयोग करने वाले भामाशाह कनक लक्ष्मी भण्डारी, मोहन मेहता यूएसए, ओपी जैन मुम्बई, हितेश माण्डोत मुम्बई व किशोर गोस्वामी अहमदाबाद आदि का भी आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर भामाशाह मेहता ने उनके फाउंडेशन द्वारा प्रतिभाशाली जरूरतमन्द बच्चों की हरसंभव सहायता के साथ ही उनके कैरियर को गोद लेने का आश्वासन भी दिया।
कार्यक्रम के अन्त में अतिरिक्त जिला कलेक्टर आनन्दीलाल वैष्णव ने जिले भर के नवाचारी शिक्षकों के साथ सेल्फी भी ली। उनके सरल व सहज व्यवहार ने वहां उपस्थित सभी शिक्षकों का दिल जीत लिया। इस दौरान प्रधानाचार्या गायत्री भारद्वाज, शिक्षक कैलाश शर्मा अराईं, धनराज साहू काशीपुरा, दिनेश वैष्णव मण्डा, मनीष दाधीच चैच्या का खेड़ा, आनन्द सिंह चारण नाथडियास, प्रेमचन्द कुमावत जेतपुरा, मनोज माली आनन्दपुर व नितेश नाथ योगी मसूदा आदि जिले भर के नवाचारी शिक्षक उपस्थित थे।